क्या हरियाणा के गैंग ने डाली हरिद्वार में डकैती!, इस आश्रम में रुके थे बदमाश, हिमाचल में भी डाली थी डकैती, देखें वीडियो

K.D.

हरिद्वार में बालाजी ज्वैलर्स पर पांच करोड रुपए की डकैती डालने वाले बदमाशों हरिद्वार के शंकर आश्रम में रुके थे। देर रात पुलिस ने शंकर आश्रम के सारे रिकार्ड खंगाले तो पता चला कि तीन दिन बदमाश हरिद्वार में ही रुके थे और रविवार को बदमाशों ने आश्रम से चेक आउट कर दिया था। हैरान करने वाली बात ये है कि आश्रम प्रबंधन ने बदमाशों की आईडी भी नहीं ली। यही नहीं जो नंबर दिया गया वो भी गलत निकला। वहीं दूसरी जानकारी ये सामने आई कि इसी गैंग ने हिमाचल के उना में इसी साल जून में डकैती का प्रयास किया था। एक गोल्ड लोन देने वाली निजी कंपनी में डकैती का प्रयास किया गया था। लेकिन सारयन बजने के कारण बदमाश वहां सफल नहीं हो पाए थे। लेकिन हरिद्वार में उनका प्रयास सफल हो गया। पुलिस का दावा है कि बदमाश हरियाणा के फरीदाबाद से लिंक हो सकते हैं। पुलिस दिल्ली, यूपी, पंजाब, हरियाणा की ओर रवाना हो गई है। जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार किया जा सकता है।

शंकर आश्रम प्रबंधन ने क्यों की इतनी बड़ी गलती
पुलिस सूत्रों के अनुसार सीसीटीवी फुटेज की डिटेल के बाद शंकर आश्रम में बदमाशों के रुकने की जानकारी मिली। इसके बाद पुलिस के आला अधिकारियों ने शंकर आश्रम का रिकार्ड खंगाला। रिकार्ड के अनुसार बदमाश 29 अगस्त को हरिद्वार पहुंचे और यहां रुके। उन्होंने अपना आधार कार्ड भी नहीं दिया और एक आधार नंबर लिखवा दिया। वहीं जो मोबाइल नंबर दिया वो भी गलत निकला। लिहाजा शंकर आश्रम प्रबंधन पर भी सवाल खडे हो रहे हैं।

फरीदाबाद हरियाणा से ताल्लुक रखते हैं बदमाश
वहीं दूसरी ये भी जानकारी सामने आई है कि बदमाश फरीदाबाद हरियाणा के हो सकते हैं। पुलिस को ये जानकारी सामने आई कि बदमाश फरीदाबाद हरियाणा के हैं इसलिए पुलिस की कई टीमें हरियाणा, दिल्ली और यूपी की ओर कूच कर गई है। इसके अलावा पंजाब में भी बदमाशों को तलाशा जा रहा है। वहीं हरिद्वार पुलिस बदमाशों के करीब पहुंच गई है। जल्द ही उनकी गिरफ्तारी हो सकती है।

हरिद्वार से पहले हिमाचल में किया था प्रयास
हरिद्वार से पहले बदमाशों ने हिमाचल प्रदेश के उना में डकैती डालने का प्रयास किया था। इस संबंध में हरिद्वार पुलिस ने हिमाचल प्रदेश की पुलिस से भी संपर्क किया और लूट के प्रयास का वीडियो भी ले लिया। वीडियो में साबित हो गया है कि दोनों घटनाएं करने वाले बदमाश एक ही हैं। पुलिस ने बताया कि बदमाश वहां सफल इसलिए नहीं हो पाए थे कि निजी गोल्ड लोन फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों से समय रहते सायरन बजा दिया था। लेकिन हरिद्वार में ना तो सुरक्षाकर्मी था और ना ही वहां सायरन बजाने की जहमत किसी ने उठाई।

सम्बंधित खबरें