“डीएम की दो टूक, लापरवाही पर सीधे होगी कार्रवाई, गुणवत्ता से नहीं होगा समझौता, विकासखंड के निरीक्षण पर पहुंचे थे जिलाधिकारी, (देखें वीडियो)..

जनघोष ब्यूरो
हरिद्वार।
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने आज विकास खंड बहादराबाद एवं विकास खंड परिसर में स्थित कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने विकास खंड में तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों की उपस्थिति का जायजा लिया और राज्य वित्त, विधायक निधि एवं मनरेगा के तहत संचालित विकास कार्यों से संबंधित पत्रावलियों का गहन निरीक्षण किया।

जिलाधिकारी ने विकास खंड के माध्यम से संचालित सभी योजनाओं को गुणवत्ता और पारदर्शिता के साथ पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने खंड विकास अधिकारी, लेखाकार और जूनियर अभियंता को स्पष्ट किया कि किसी भी कार्य में शिथिलता या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यदि किसी कार्य में शिकायत प्राप्त होती है और जांच में अनियमिता पाई जाती है तो संबंधित अधिकारी और कार्मिक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

इसके अलावा जिलाधिकारी ने निर्माण कार्यों के लिए कोटेशन और ई-टेंडर प्रक्रिया को नियमानुसार और पारदर्शिता के साथ संचालित करने के निर्देश दिए। सभी पटल सहायकों को भी निर्देशित किया गया कि उनके माध्यम से संचालित कार्यों की पत्रावलियों का रख-रखाव ठीक ढंग से किया जाए और आम जनमानस की समस्याओं का समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।

जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि सभी कार्य अब ई-ऑफिस के माध्यम से संचालित किए जाएं, जिससे पारदर्शिता बढ़े और काम की गति में सुधार आए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्रधान मंत्री आवास योजना, उद्यान विभाग और पशु पालन कार्यालयों का भी निरीक्षण किया तथा वहां तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों की उपस्थिति और कार्यों की जानकारी ली।

साथ ही जिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारी को निर्देश दिए कि विकास खंड परिसर में स्थित जीर्ण-शीर्ण भवनों के संबंध में विस्तृत आख्या उपलब्ध कराई जाए ताकि पुराने भवनों के स्थान पर नया भवन निर्माण कर एक ही स्थान पर कई कार्यालयों का संचालन किया जा सके और आम जनमानस को सभी सुविधाएं एक स्थान पर उपलब्ध हो सकें।

निरीक्षण के दौरान खंड विकास अधिकारी मानस मित्तल, जिला सूचना अधिकारी अहमद नदीम सहित संबंधित अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

Ad

सम्बंधित खबरें