
K.D.
शहर के सबसे बड़े समाजसेवी के पुत्र ने एक प्रोपर्टी डीलर को गंदी गंदी गालियां दी और जान से मारने की धमकी भी दी। फोन पर दी गई धमकी में केस लड़ रहे वकील को भी देख लेने की बात कही गई। इसका आडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
ज्वालापुर आर्यनगर निवासी संजीव शांडिल्य पेशे से प्रॉपर्टी डीलर है। जबकि समाजसेवी जगदीश लाल पाहवा के बेटे राकेश अरोड़ा भी प्रॉपर्टी कारोबारी है। संजीव शांडिल्य व उनके साथी मयंक पाराशर का एक संपत्ति को लेकर राकेश अरोड़ा के साथ कोर्ट में विवाद चल रहा है। आरोप है कि राकेश अरोड़ा ने संजीव शांडिल्य को कॉल करते हुए गाली-गलौच की और मुकदमा निपटाने का दबाव बनाया।
ऐसा न करने पर संजीव शांडिल्य, मयंक पाराशर के साथ-साथ एडवोकेट सिद्धार्थ मनचंदा को गोली मारने की धमकी दी। यह भी कहा कि सबका शरीर गोलियों से छलनी कर दिया जाएगा। गाली-गलौच और धमकी की कॉल रिकॉर्डिंग भी पीड़ित ने पुलिस को सुनाई। ज्वालापुर कोतवाली के एसएसआई नितिन चौहान ने बताया कि आरोपी राकेश अरोड़ा निवासी रानीपुर मोड़ ज्वालापुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।