“ड्यूटी पर जा रहे आपदा मित्र को पेट में मारी गोली, चौकी प्रभारी की मुस्तैदी से बची जान, अंधेरे में फरार हुए हमलावर, तलाश जारी..

जनघोष-ब्यूरो
हरिद्वार:
गंगा की बाढ़ चौकी पर रात में ड्यूटी करने जा रहे एक आपदा मित्र पर रास्ते में हमला हो गया। पथरी थाना क्षेत्र के बिशनपुर में बाइक से जा रहे युवक पर कुछ अज्ञात लोगों ने घात लगाकर हमला किया और पेट से सटाकर गोली मार दी।

घायल युवक को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां ऑपरेशन के बाद डॉक्टरों ने पेट से गोली निकाली।
घटना की सूचना पर फेरुपुर चौकी प्रभारी अशोक सिरसवाल मौके पर पहुंचे।

लेकिन 108 एंबुलेंस में देरी होती देख उन्होंने घायल को तत्काल सरकारी वाहन में बैठाकर अस्पताल पहुंचाया, जिससे उसकी जान बच गई। डॉक्टरों के अनुसार यदि थोड़ी और देर हो जाती तो जान बचा पाना मुश्किल था।

घायल की पहचान शिवम पुत्र पुष्पेंद्र निवासी सजनपुर पीली, श्यामपुर के रूप में हुई है। वह गंगा किनारे बाढ़ राहत कार्यों में तैनात आपदा मित्र के रूप में कार्यरत है। शिवम अपनी पत्नी (जो होमगार्ड में हैं) के साथ राजा गार्डन कॉलोनी, जगजीतपुर में रहता है।

अंधेरे में हुआ हमला, हमलावर फरार….
शिवम ने पुलिस को बताया कि हमले के दौरान उसे लगा कि किसी नुकीली चीज से वार किया गया है। लेकिन अस्पताल में जांच के बाद सामने आया कि उसके पेट में गोली लगी थी। फिलहाल शिवम खतरे से बाहर है। हमलावरों की पहचान अब तक नहीं हो सकी है।

पुलिस का कहना है कि अंधेरा और सुनसान इलाका होने के चलते हमलावर घटना के तुरंत बाद फरार हो गए। थानाध्यक्ष मनोज नौटियाल ने बताया कि पुलिस टीम हर पहलू से जांच कर रही है और सीसीटीवी, मोबाइल लोकेशन और संभावित दुश्मनी के आधार पर जांच को आगे बढ़ाया जा रहा है।

सम्बंधित खबरें