“जिलाधिकारी की जनसुनवाई: 65 समस्याएं दर्ज, 28 का मौके पर निस्तारण..

जनघोष-ब्यूरो
हरिद्वार के जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में विभिन्न विभागों से संबंधित 65 शिकायतकर्ताओं ने अपनी समस्याएं दर्ज कराईं।

इनमें से 28 समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया, जबकि शेष समस्याओं के लिए संबंधित विभागों को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए गए।

किन समस्याओं का निस्तारण हुआ….?
जनसुनवाई में राजस्व, भूमि विवाद, अतिक्रमण, जल भराव, पेयजल, विद्युत आदि से संबंधित समस्याएं दर्ज की गईं। इनमें से कुछ प्रमुख समस्याएं जिनका निस्तारण हुआ….

:- भूमि विवाद से जुड़ी समस्याएं
:- अतिक्रमण की शिकायतें
:- जल भराव की समस्याएं
:- पेयजल और विद्युत आपूर्ति से जुड़ी समस्याएं

जिलाधिकारी के निर्देश….
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जनसुनवाई में दर्ज कराई गई समस्याओं का त्वरित और समयबद्ध तरीके से निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही और स्थिलता नहीं होनी चाहिए।

सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा….
जिलाधिकारी ने सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा के दौरान संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों का समयबद्ध तरीके से निस्तारण किया जाए और आवेदनकर्ता से दूरभाष के माध्यम से वार्ता करते हुए शिकायत का निस्तारण तत्परता से किया जाए।

Ad

सम्बंधित खबरें