डीएम धीराज सिंह गर्बयाल एक्शन में, महिला स्वयं सहायता समूहों के लिए बड़ा ऐलान

ईकेवाईसी कराने पर 10 रुपये प्रति किसान के हिसाब से महिलाओं को रुपये दिए जाएंगे

K.D.

किसान सम्मान निधि को लेकर बैठक कर डीएम ने कड़े दिशा निर्देश जारी किए है। डीएम ने महिला स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं को ईनाम का ऑफर भी दिया है। किसान सम्मान निधि के लिए किसानों की ईकेवाईसी कराने पर 10 रुपये प्रति किसान के हिसाब से महिलाओं को रुपये दिए जाएंगे।

मालूम हो कि हरिद्वार में 1.34 लाख किसान सम्मान निधि के पात्र किसान है। इनमें से 25765 किसानों की ईकेवाईसी नहीं हो पाई है, जिस कारण इन किसानों तक सम्मान निधि की किश्त नहीं पहुंच पाई है। जिसको लेकर डीएफ ने ऑफर दिया गया है, ताकि किसानों को मिलने वाली सम्मान निधि उन तक पहुंच जाए।

जिलाधिकारी ने इस अभियान में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन योजना अंतर्गत महिला स्वयं सहायताओं का भी सहयोग लेने की निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने समस्त खंड विकास अधिकारियों तथा मुख्य कृषि अधिकारी को इस योजना का व्यापक प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए ताकि जनपद की समस्त पात्र कृषकों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ दिलाया जा सके। इस अवसर पर सम्बंधित अधिकारी उपस्थित थे l

सम्बंधित खबरें