“जिले को अतिक्रमण मुक्त करने में जुट डीएम, फूलगढ़ में रास्ते पर बने भवन किए ध्वस्त, विरोध भी नहीं आया काम, (देखें वीडियो)..

जनघोष ब्यूरो
पथरी क्षेत्र के गांव फुलगढ़ में तालाब की भूमि से अतिक्रमण हटाने पहुची राजस्व विभाग की टीम को अतिक्रमणकारियों का विरोध झेलना पड़ा। टीम को मौके पर पुलिस बुलानी पड़ी। पुलिस ने अतिक्रमणकारियों को समझाया बुझाकर शांत कराया। उसके बाद राजस्व विभाग की टीम ने अतिक्रमण हटाया। शुक्रवार को गांव फुलगढ़ में राजस्व विभाग की टीम तालाब की भूमि से अतिक्रमण हटाने पहुची थी।

अतिक्रमणकारियों ने टीम को घेर लिया और जमकर विरोध करने लगे। टीम को मौके पर पुलिस बुलानी पड़ी। एसएसआई यशवीर सिंह नेगी पुलिस फोर्स के साथ गांव में पहुचे तो पुलिस को देख कुछ लोग तीतर भीतर हो गए। कुछ लोगो को पुलिस ने समझाबुझाकर शांत कराया। उसके बाद ही टीम अतिक्रमण हटा पाई।

मौके पर पहुचे नयाब तहसीलदार अनिल काम्बोज ने बताया गांव में तालाब की भूमि पर कुछ लोगों ने अतिक्रमण कर पक्के मकान बनाकर कब्जा जमाया हुआ था। ग्रामीणों की शिकायत पर उपजिलाधिकारी के आदेश अनुसार टीम अतिक्रमण हटाने पहुची थी जिसका अतिक्रमणकारियों ने विरोध किया। पुलिस की मौजूदगी में अतिक्रमण को हटाया गया।

साथ ही उन्हें चेतवानी दी गई कि दोबारा तालाब की भूमि पर अतिक्रमण किया गया तो उक्त लोगो के खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। राजस्व विभाग की टीम में नयाब तहसीलदार अनिल काम्बोज, राजस्व निरक्षक संजय कुमार, भोला कुमार, मोनिका सैनी, अनिल कंडियाल, मोंटी आदि उपस्थित रहे। एसओ पथरी मनोज नोटियाल ने बताया पुलिस मौके पर शांति व्यवस्था के लिये गई थी। राजस्व विभाग की टीम ने अतिक्रमण हटाया है।

Ad

सम्बंधित खबरें