डॉक्टरी छोड़ मेयर बन हरिद्वार की सेवा करेंगी डॉ. कल्पना, संघ से भी गहरा रिश्ता

K.D.

भाजपा से मेयर पद के लिए लगातार दावेदार सामने आ रहे है। चिकित्सक परिवार से ताल्लुक रखने वाली आरएसएस की चिकित्सा प्रमुख डॉ कल्पना चौधरी अग्रवाल ने भी अपना दावा ठोंका है। हरिद्वार लोकसभा सीट से सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत, जिलाध्यक्ष संदीप गोयल को आवेदन सौंपकर मेयर पद के लिए प्रत्याशी बनाएजाने की मांग की है।
ज्वालापुर क्षेत्र की रहने वाली पेशे से चिकित्सक डॉ कल्पना चौधरी अग्रवाल मौजूदा समय में आरएसएस चिकित्सा संगठन से जुड़ी हैऔर उनके पति अमित अग्रवाल भी पेशे से चिकित्सक है। जिलाध्यक्ष को सौंपे अपने आवेदन में महिला चिकित्सक ने बताया कि शहर में उनके परिवार का विभिन्न जाति, संप्रदायों में बेहतर संपर्क संबंध है। वे लगातार • छात्र छात्राओं के विराट समूह से जुड़ी रहती है और • गाय, गीता, गंगा को आधार मानकर निगम क्षेत्र का विकास करना उनका मकसद है।
लिखा कि हरिद्वार को चिकित्सा, शिक्षा और खेल के हब के रूप में विकसित करने का सपना उनका है। यही नहीं • पब्लिक- प्राइवेट पार्टनरशिप के सिद्धांत को अपनाते हुए निगम हरिद्वार की आय बढ़ाने तथा रोजगार उत्पन्न करने की योजनाएं धरातल पर उतारी जाएगी। इसके साथ साथ • बढ़ती जनसंख्या के अनुरूप संसाधनों का ध्यान रखते हुए निगम क्षेत्रवासियों के लिए मूलभूत सुविधा जुटाना उनकी प्राथमिकता होगी। बता दें कि वह पूर्वसीएमओ  सोमप्रकाश गुप्ता की पौत्रवधू है और उनकी सास लीला गुप्ता भी शहर में स्त्री रोग विशेषज्ञ के तौर पर लंबी सेवाएं दे चुकी है।

सम्बंधित खबरें