करोड़ों के घोटाले में फंसी डॉ संध्या राजनैतिक दबाव बनाने में जुटी !

एक पूर्व सीएम से लेकर एक भाजपा विधायक से है नजदीकी जान पहचान

हरिद्वार, कोरोना टेस्टिंग के नाम पर सरकारी खजाने में करोड़ों का डाका डाल देने के आरोप में फंसी शहर की जानी मानी महिला डॉक्टर और नोवस लैब की सांझेदार  संध्या शर्मा की राजनैतिक जड़े भी गहरी बताई जा रही है। एक पूर्व सीएम और मौजूदा सांसद से लेकर एक भाजपा विधायक से उनकी जान पहचान किसी से छिपी नहीं है। चर्चा हैकि अपने राजनैतिक रसूख के दम पर पुलिस पर दबाव डालने का प्रयास महिला डॉक्टर ने शुरू कर दिया है, देखना दिलचस्प होगा कि सरकारी खजाने को ठिकाने लगाने वाली महिला डॉक्टर पर शिकंजा कब तक कसा जाता है।

नैनीताल का रुख कर गई महिला डॉक्टर !
चर्चा हैकि जिन धाराओं में महिला डॉक्टर के खिलाफ केस रजिस्टर्ड हुआ है, उन धाराओं में गिरफ्तारी हो सकती है। ऐसे में महिला डॉक्टर उच्च न्यायालय से गिरफ्तारी पर स्टे लेने में जुट गई है। चर्चा है कि महिला डॉक्टर नैनीताल का रुख कर गई है।

यह है पूरा मामला
बुधवार को ईडी के नॉर्टन रीजनल कार्यालय सेक्टर 17  चंडीगढ़ की रिपोर्ट के बाद कोतवाली ज्वालापुर में इस संबंध में मुकदमा दर्ज किया गया था। एसएसआई राजेश बिष्ट की तरफ से दर्ज कराए गए मुकदमे में बताया गया था कि आमजन की  एंटीजन और आरटीपीसीआर जांच फर्जी तरीके से की गई थी।  आरोप था कि  नोवस लैब संचालक, उसकी साझेदार डॉक्टर संध्या शर्मा और एक अज्ञात आरोपी ने फर्जी टेस्ट के नाम पर करीब 2.44 करोड़ की रकम हड़प ली थी। कुंभ में इस घोटाले के सामने आने पर प्रवर्तन निदेशायल (ईडी) ने जब जांच शुरु की थी तब यह खुलासा हुआ था। देर रात इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर लिया गया था।

सम्बंधित खबरें