कप्तान की कड़क कार्रवाई: नकली दवा माफियाओं की पांच करोड़ की संपत्ति जब्त, चौतरफा हड़कंप

K.D. 

हरिद्वार नकली दवा बनाकर आमजन की जान को जोखिम में डाल देने के गोरखधंधे की संचालककर्ता जोड़ी पर हरिद्वार पुलिस ने आर्थिक शिकंजा कसते हुए उनकी करीब 4.44 करोड़ की चल-अचल संपत्ति जब्त कर ली है। जब्त की गई संपत्ति में भवन और कृषि भूमि शामिल है। वेस्ट यूपी के भू माफिया यशपाल तोमर के बाद हरिद्वार पुलिस की अब तक की दूसरी बड़ी कार्रवाई माफियाओं के खिलाफ बताई जा रही है। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल के निर्देश पर हुई इस कार्रवाई से माफियाओं में हडकंप मचना तय है।

भगवानपुर और लक्सर क्षेत्र में नकली दवा फैक्ट्री का खुलासा हुआ था। उस वक्त टीम ने दवा फैक्ट्री से जुड़े आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। पिछले साल उनके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत भी मुकदमा दर्ज किया गया था।
गैंगस्टर एक्ट की जांच एसओ झबरेड़ा अंकुर शर्मा को सौंपी गई थी। एसओ झबरेडा ने जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल से आरोपियों की संपत्तियां जब्त करने की पैरवी की थी, जिसे डीएम ने हरी झंडी दे दी थी। जिलाधिकारी के आदेश के बाद झबरेडा एसओ ने गैंगलीडर विशाल और सदस्य पंकज की करीब 4.44 करोड़ की संपत्तियां जब्त कर ली। संपत्तियों में फैक्ट्री, कृषि भूमि, चौपहिया वाहन और घर शामिल है। इन्होंने यह संपत्तियां अपने परिजन एवं रिश्तेदारों के नाम पर खरीदी थी।

बोले एसएसपी
नकली दवा बनाना बेहद ही गंभीर अपराध है। सीधे सीधे आमजन की जान को दांव पर लगाया जा रहा है। इस तरह के धंधे में शामिल आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाईकी जा रही है। नशे के सौदागरों पर भी पुलिस लगातार शिकंजा कस रही है।

प्रमेंद्र सिंह डोबाल, एसएसपी

इनकी संपत्तियां हुई जब्त

– विशाल पुत्र विलाश निवासी अमरावती महाराष्ट्र हाल आनन्द विहार कालोनी मक्खनपुर भगवानपुर (गैंगलीडर)
– पंकज पुत्र साधुराम निवासी ग्राम बहादरपुर खादर कोतवाली लक्सर हरिद्वार (सदस्य)

सम्बंधित खबरें