“नशे ने छीना रिश्तों का भरोसा: गुस्से में बाप ने किया बेटे का कत्ल, पुलिस तलाश में जुटी..

जनघोष-ब्यूरो
हरिद्वार।
पिरान कलियर थाना क्षेत्र के इमलीखेड़ा चौकी क्षेत्र अंतर्गत रांगघड़वाला गांव में शुक्रवार को शराब ने एक घर की खुशियां छीन लीं। नशे से जुड़ी कहासुनी इस कदर बढ़ी कि पिता ने अपने ही बेटे पर नुकीली चीज़ से हमला कर उसकी जान ले ली।

मृतक की पहचान सनी (35) पुत्र घसीटा निवासी रांगघड़वाला के रूप में हुई है। वारदात के बाद आरोपी पिता घसीटा फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस जगह-जगह दबिश दे रही है।

सूचना पर कलियर थाना प्रभारी रविन्द्र कुमार, एसएसआई बीएस चौहान पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, एसपी देहात शेखर सुयाल व रुड़की सीओ नरेंद्र पंत ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की और स्थानीय लोगों से घटना की जानकारी जुटाई।

थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया शराब पीने को लेकर हुए विवाद में पिता ने बेटे पर नुकीली वस्तु से हमला किया, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस का कहना है कि आरोपी की तलाश तेज कर दी गई है और मामले की बारीकी से जांच की जा रही है।

Ad

सम्बंधित खबरें