
जनघोष-ब्यूरो
रुड़की: सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के जौरासी जबरदस्त गांव में बुधवार को मामूली कहासुनी ने देखते ही देखते खूनी संघर्ष का रूप ले लिया। ईंट से भरे वाहन को रास्ता देने के विवाद में दो पक्ष आमने-सामने आ गए।
लाठी-डंडों से लैस लोगों ने एक-दूसरे पर हमला बोल दिया, जिसमें एक युवक की मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक के परिवार में कोहराम मच गया है।

जानकारी के अनुसार, अनीश पुत्र मंजूर, उसके बेटे सलमान और सोहेल पुत्र अनीश अपने वाहन में ईंट भरकर जौरासी जबरदस्त गांव से हरिद्वार की ओर जा रहे थे।

गांव के अंतिम छोर पर सामने से आ रही बाइक को लेकर उनका जैद पुत्र इस्लाम और उसके साथियों से विवाद हो गया। बात इतनी बढ़ी कि देखते ही देखते दोनों पक्षों के लोग मौके पर पहुंच गए और मारपीट शुरू हो गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कुछ लोगों द्वारा हवाई फायरिंग भी की गई। इसी बीच बीच-बचाव करने पहुंचे मोहर्रम अली पुत्र मोहम्मद अली पर धारदार हथियार से हमला कर दिया गया,

जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। हमले में अनीश, उसका पुत्र सलमान, खुशनसीब पुत्र अनीश और वकील पुत्र जमील अहमद भी घायल हुए हैं।

घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से रुड़की सिविल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने मोहर्रम अली को मृत घोषित कर दिया। वहीं, अनीश, सलमान और वकील की हालत नाजुक होने पर उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया, जबकि खुशनसीब को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और गांव में तनाव को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया। बताया जा रहा है कि, मोहर्रम अली सिर्फ झगड़ा शांत कराने गया था, लेकिन इसी दौरान उस पर जानलेवा हमला कर दिया गया।

मृतक अपने पीछे चार छोटे बच्चों और परिजनों को बेसहारा छोड़ गया है। उसका सबसे बड़ा बेटा मात्र आठ साल का है। परिवार के एकमात्र कमाऊ सदस्य की मौत से परिजन सदमे में हैं। पीड़ित पक्ष ने पुलिस को तहरीर सौंप दी है। मृतक का पोस्टमार्टम सिविल अस्पताल में किया जा रहा है।

एसपी देहात शेखर सुयाल ने बताया कि मामूली बात को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हालात को संभाला। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है और पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जाएगी। दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।