खबर का असर: दारोगा निलंबित, मुख्यालय में साझा करेंगे अनुभव, वीडियो बना सबूत, देखें वीडियो

K.D.

उत्तराखण्ड आरटीओ हरिद्वार आफिस में तैनात दारोगा मुकेश वर्मा को निलंबित कर दिया गया है। मुकेश वर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था। इसमें वो कार चालक से चार हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए दिख रहा है। वहीं इस खबर को जनघोष ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था जिसके बाद दारोगा मुकेश वर्मा को निलंबित कर दिया गया है और मुख्यालय अटैच कर दिया गया है। हरिद्वार आरटीओ रश्मि पंत ने बताया कि इस तरह के कृत्यों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। दारोगा के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई करते हुए अटैच कर दिया गया है। जांच कमेटी बनाई गई है ताकि आगे की कठोर कार्रवाई की जा सके।

सम्बंधित खबरें