
हरिद्वार,KD
कुंभनगरी की सुंदरता में चार चांद लगाने की कवायद शुरू हो गई है। मंगलवार को शंकराचार्य चौक फ्लाईओवर के नीचे बने स्पोर्ट्स जोन को खिलाड़ियों को सौंप दिया गया। इसके साथ-साथ गंगा पर बने केबिल पुल के दूधिया रोशनी से जगमगने का साक्षी भी हरिद्वार बन गया है। केंद्रीय सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने एचआरडीए की योजनाओं को सराहा है।
सीएम पुष्कर सिंह धामी की विकास योजनाओं को अमली जामा पहनाने में हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अंशुल सिंह जुटे हुए हैं । एचआरडीए शहर को संवारने में जहां जुटा हुआ है, वही युवाओं के लिए बेहतरीन कार्य किए जा रहे हैं।
ये हुए कार्य.
हरिद्वार-रूड़की विकास प्राधिकरण द्वारा भारत सरकार के खेलो इंडिया प्रोगाम के तहत सभी स्तरों पर युवा प्रतिभा को बढ़ावा देने के दृष्टिगत हरिद्वार में शंकराचार्य चैक के समीप भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग के फ्लाई ओवर के नीचे रिक्त भूमि को स्पोर्ट्स जोन के रूप विकसित करते हुए पार्किंग व्यवस्था के साथ इसका सौन्दर्यीकरण किया गया है, जिसकी कुल लागत रू0-235.00 लाख है।
हरिद्वार में ऊँची शिव मूर्ति के समीप केबल ब्रिज पर डाइनैमिक/ स्थाई फसाड प्रकाष सौन्दर्यीकरण का कार्य किया गया है, जिससे हरकी पैड़ी से सायं को माँ गंगा जी की आरती का आयोजन होने पर श्रद्धालुओं को एक सुखद अनुभूति होगी।
प्रश्नगत कार्य की कुल लागत रू0-174.00 लाख है। उक्त विकास/सौन्दर्यीकरण का कार्य हरिद्वार के निवासियों एवं देश विदेश से आने वाले तीर्थ यात्रियों/पर्यटकों के लिए आकर्षण का केन्द्र रहेगा।