मतदान को सिस्टम तैयार: 19 को डलेंगे वोट, कप्तान भी मुस्तेद

 

K. D.

लोकसभा चुनाव के पहले चरण का चुनाव प्रचार थम गया है। साथ ही वोटिंग का काउंटडाउन टाइमर भी शुरू हो गया है। 19 अप्रैल को सुरक्षित और निष्पक्ष वोटिंग करने के लिए चुनाव आयोग और प्रशासनिक अधिकारियों ने कमर कस ली है। हरिद्वार जिले में 1714 पोलिंग बूथ पर 861 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। हरिद्वार लोकसभा में करीब 20 लाख वोटर 19 अप्रैल को अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। अधिकारियों की ओर से वोटिंग के लिए फूल प्रूफ प्लानिंग कर ली गई है।

18 अप्रैल को बीएचईएल सेक्टर 4 मैदान से पोलिंग पार्टियां रवाना होगी। चुनाव ड्यूटी में तैनात सभी अधिकारियों कर्मचारियों और पुलिस फोर्स को जरूरी दिशा निर्देश दे दिए गए हैं। हरिद्वार के एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने चुनाव ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मियों और पैरामिलिट्री फोर्स को ब्रीफ किया और ड्यूटी पर मुस्तैद रहने के निर्देश दिए। साथ ही डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल ने प्रेस कांफ्रेंस कर पूरी जानकारी दी।

 

सम्बंधित खबरें