“कांवड़ियों के डीजे से भड़का हाथी, मचाया तांडव, ट्रॉली-बाइक और टेंपो पलटाए, कई घायल, वायरल हो रहा वीडियो, (देखें वीडियो)..

जनघोष-ब्यूरो
देहरादून:
हरिद्वार-कांवड़ मेले के दौरान डोईवाला क्षेत्र स्थित मणिमाई मंदिर में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब डीजे की तेज आवाज और शोरगुल से भड़का एक जंगली हाथी जंगल से निकलकर सीधे भंडारे में घुस आया।

अचानक हुए हमले में हाथी ने सड़क किनारे खड़ी ट्रॉली, बाइक और एक टेंपो को पलट दिया। इस दौरान कई कांवड़िए घायल हो गए, जबकि एक श्रद्धालु की हालत गंभीर होने पर उसे देहरादून रेफर किया गया है।

घटना शनिवार शाम की बताई जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मणिमाई मंदिर के पास एक भंडारा चल रहा था जिसमें डीजे बजाया जा रहा था और आसपास काफी शोरगुल था।

पास के जंगल में मौजूद एक हाथी तेज आवाजों से घबराकर बेकाबू हो गया और जंगल से निकलकर सीधे भंडारे में आ घुसा।

हाथी को देखकर कांवड़ियों में भगदड़ मच गई। गुस्साए हाथी ने सबसे पहले ट्रैक्टर-ट्रॉली को पलटा, फिर एक मोटरसाइकिल और एक लोडिंग टेंपो को अपनी सूंड से पटक दिया।

इस दौरान भागदौड़ में कई लोग चोटिल हुए। देहरादून निवासी संजय, जो भंडारा खाने पहुंचे थे, गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया।


सूचना मिलते ही वन विभाग और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और हालात पर काबू पाया। हाथी थोड़ी देर बाद जंगल की ओर लौट गया।

घटना का वीडियो मौके पर मौजूद एक श्रद्धालु ने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

वन विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि जंगल से सटे इलाकों में किसी भी तरह का डीजे या तेज आवाज न की जाए।

अधिकारियों का कहना है कि यह क्षेत्र हाथियों की नियमित आवाजाही का मार्ग है और इस तरह की घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं।

सम्बंधित खबरें