हरिद्वार में एनकाउंटर, बदमाश को लगी गोली, हालत गंभीर, खनन कारोबारी पर की थी फायरिंग

K.D.

हरिद्वार,खनन कारोबारी गुलाम साबिर पर अंधाधुंध फायरिंग कर दहशत फैलाने के आरोपी बदमाश से पुलिस की मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में पैर में गोली लगने से बदमाश नितेश निवासी लक्सर घायल हो गया. मु ठभेड़ हरिद्वार दिल्ली राजमार्ग पर कोर कॉलेज के पास जंगल में हुई .एसएसपी प्रमेंद सिंह ढोभाल समेत आला अफसर मौके पर पहुंच गए हैं.

सम्बंधित खबरें