
K. D.
सीएम पुष्कर सिंह धामी के निर्देश के बाद भी आबकारी विभाग की नींद नहीं टूट रही है। जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह के निर्देश पर जिले भर में शराब की दुकानों के निरिक्षण में इसकी पोल खुल गई।सबसे बुरी हालत हरिद्वार सर्किल की निकल आई।पूर्व से ही इस सर्किल की हालत सही नहीं चल रही है।जिलाधिकारी ने कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

पिछले दिनों जिलाधिकारी ने शराब के ठेकों पर सामने आ रही शिकायतों पर कार्रवाई के निर्देश दिए थे। जिसके बाद कई दुकानों पर छापेमारी करते हुए सुधार के निर्देश दिए गए थे। लेकिन व्यवस्था में आमूल चूल सुधार नजर नहीं आया। जिस पर जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने अपने-अपने क्षेत्र में सभी उप जिला अधिकारियों से दो-दो दुकानों में छापेमारी कर कार्रवाई के निर्देश दिए। शुक्रवार को औचक निरीक्षण के दौरान रावली महदूद और रोशनाबाद की दुकानों पर बारकोड मशीनें खराब मिलीं और स्टॉक पंजिका अद्यतन नहीं थी। वहीं, सलेमपुर तिराहा और जमालपुर खुर्द की दुकानों पर बिलिंग मशीन का उपयोग नहीं हो रहा था और ग्राहकों को रसीदें नहीं दी जा रही थीं। भगवानपुर में निरीक्षण के दौरान सेल्समैन के शराब की बोतल पर निर्धारित मूल्य से अधिक पैसे वसूलने की घटना सामने आई। इस निरीक्षण के दौरान ठेकों पर बारकोड मशीनों का काम न करना, स्टॉक पंजिका का अद्यतन न होना, विकय मूल्य की सूची का न प्रदर्शित होना, और ग्राहकों को बिल न दिए जाने जैसी खामियां सामने आई। जिलाधिकारी ने इन अनियमितताओं पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। साथ ही अनुज्ञापियों को जल्द से जल्द सुधार के निर्देश दिए हैं।