
जनघोष ब्यूरो
प्रेम आत्माओं पर काबू कर सभी प्रकार की समस्याओं को दूर करने का दावा करने वाला तांत्रिक पुलिस के शिकंजे में आते ही मिमियाने लगा। पुलिस का दावा है कि ज्वालापुर की पॉश कॉलोनी में रहने वाली महिला सहित करीब एक दर्जन लोगों को ये तांत्रिक लाखों का चूना लगा चुका है। पुलिस ने तांत्रिक और उसके चेले को गिरफ्तार कर लिया है।

पति पर बताया मौत का संकट, ठगे पैसे…..
ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि ज्वालापुर की रहने वाली एक महिला के भाई की मौत हो गई थी। इस बीच महिला को विक्रम निवासी जैतपुर लक्सर जो तंत्र मंत्र करने का दावा करता था का नंबर मिला और विक्रम ने विशेष पूजा करने की बात कहते हुए घर आने के लिए कहा। विक्रम अपने चेले संदीप के साथ आया और महिला को झांसे में लेते हुए बताया कि प्रेत आत्माएं उसके पति को भी ले जाना चाहती है। घबराई महिला ने समय समय पर एक लाख रुपए विशेष पूजा के लिए दे दिए।

वहीं आस पास के लोगों के बारे में भी तांत्रिक को पता चला जो उनको भी तरह तरह के डर दिखाकर तांत्रिक ने चूना लगा दिया। बाद में जब समस्याएं कम नहीं हुई तो पीड़ित महिलाएं इंसाफ मांगने ज्वालापुर कोतवाली पहुंची। पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए विक्रम और संदीप को गिरफ्तार कर लिया है।
