“फर्जी वीडियो बनाने वाले हो जाए सावधान, पुलिस कसेगी शिकंजा, हरिद्वार में आपदा के फर्जी वीडियो बनाकर कर रहे माहौल खराब, सुने क्या बोले एसएसपी..

जनघोष-ब्यूरो
हरिद्वार:
उत्तरकाशी में आई प्राकृतिक आपदा के बाद सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने और फर्जी वीडियो वायरल करने वालों की अब खैर नहीं। हरिद्वार पुलिस ने ऐसे असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है।

एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने स्पष्ट कहा है कि झूठी व भ्रामक सामग्री फैलाने वालों पर आईटी एक्ट समेत अन्य गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

एसएसपी डोबाल ने कहा कि साइबर सेल को इस पूरे मामले पर नजर रखने के निर्देश दे दिए गए हैं। ऐसे तत्वों की पहचान की जा रही है, जो आपदा की आड़ में अफवाह फैलाकर सामाजिक सौहार्द को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं।

उन्होंने लोगों से भी अपील की है कि किसी भी प्रकार की असत्यापित जानकारी को आगे फारवर्ड न करें और किसी वीडियो अथवा फोटो को शेयर करने से पहले उसकी सच्चाई जांच लें।

एसएसपी ने दो टूक कहा— “सोशल मीडिया कोई अफवाह मंच नहीं है। जो भी व्यक्ति फर्जी वीडियो बनाकर या वायरल कर समाज में अराजकता फैलाने का प्रयास करेगा, उसके खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।”

सम्बंधित खबरें