
K.D.
सिडकुल में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। एक कंपनी में काम करने वाली युवती ने आरोप लगाया है कि ई—रिक्शा चालक ने उसका अश्लील वीडियो बनाया और उसकी शादी तुड़वाने के लिए ये वीडियो उसके मंगेतर को भेज दिए। आरोप ये भी है कि ई—रिक्शा चालक पिछले नौ माह से उसका शारीरिक शोषण कर रहा था। बताया जा रहा है कि युवती अच्छे परिवार से है और उसने फैशन डिजायनिंग का भी कोर्स किया है।
ई—रिक्शा चालक की चिकनी चुपड़ी बातों में फंसी डिजायनर
सिडकुल पुलिस को दी गई शिकायत में क्षेत्र की रहने वाली युवती ने बताया कि पेशे से ई-रिक्शा चालक कपिल लगातार कंपनी से आते जाते पीछा करता था। उससे जान पहचान होने पर मोबाइल फोन पर बातचीत होने लग गई। धीरे धीरे उनकी दोस्ती हो गई। कपिल ने उसे अपनी बातों में फंसाकर उसका शारीरिक शोषण किया। आरोप है कि नौ महीने तक लगातार उसके साथ दुष्कर्म करता रहा। इसी बीच उसकी उसकी अश्लील वीडियो भी बना ली।
आरोप है कि एक माह पूर्व शादी से इंकार कर देने पर उसने विरोध करने पर वीडियो फोटो को वॉयरल कर देने की धमकी दी। उसकी मां ने उसका एक अन्य युवक से रिश्ता तय कर लिया, जिसके बाद कपिल ने उसके मंगेतर को अश्लील फोटो वीडियो भेजकर शादी न करने के लिए धमकाया। आरोप है कि 18 नवंबर को उसके घर आकर कपिल, धर्मेंद्र, सचिन, ब्रह्मपाल, चांदनी ने उसके साथ मारपीट कर दी। एसओ मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।