बीएचईएल टाउनशिप में फायरिंग, हंगामा, हड़कंप, दहशत, दो युवक भी डूबे

K.D.

भेल टाउनशिप की सेक्टर एक खोखा मार्किट में युवाओं के दो गुटों में मारपीट के बाद एक पक्ष ने हवाई फायरिंग कर सनसनी फैला दी। हालांकि, कोई शिकायत पुलिस को नहीं मिली है, पुलिस फिर भी आरोपियों की की तलाश कर रही है।
पुलिस के मुताबिक, भेल सेक्टर एक मार्किट में बुधवार की रात कुछ युवक पार्टी करने आए थे। फास्ट फूड खाने के दौरान एक दूसरा गुट भी वहां आ धमका। दोनों पक्षों के बीच पहले से कोई रंजिश होने के चलते वे आमने-सामने आ गए। हाथापाई और फिर मारपीट होने लगी। इस बीच एक पक्ष ने तमंचा निकाल कर फायरिंग कर दी। जिससे मार्किट में अफरा तफरी मच गई। दुकानदारों की सूचना पर रानीपुर कोतवाली प्रभारी विजय सिंह, एसएसआई नितिन चौहान मौके पर पहुंचे और प्रत्यक्षदर्शियों से घटना की जानकारी ली। शुरूआती छानबीन में पता चला है कि फायरिंग करने वाले युवक ज्वालापुर कोतवाली के आस पास के निवासी थे। कोतवाली प्रभारी विजय सिंह ने बताया कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।

दो युवक गंगा में डूबे, एक का शव मिला
हरकी पैड़ी क्षेत्र में गुरुग्राम हरियाणा का एक युवक गंगा में डूब गया। हादसा ब्रह्मकुंड पर गंगा में नहाने के दौरान हुआ। जल पुलिस के गोताखोरों ने युवक की तलाश की, बाद में उसका शव बरामद हो गया। जबकि रोड़ीबेलवाला क्षेत्र में भी एक युवक गंगा में बहकर लापता हो गया।
शहर कोतवाली के एसएसआई सतेंद्र बुटोला ने बताया कि प्रवीण शर्मा निवासी लक्ष्मण विहार, सेक्टर चार गुरुग्राम हरियाणा अपने साथियों के साथ हरिद्वार आया था। यहां हरकी पैड़ी पर में गंगा नहाने के दोरान प्रवीण पानी के तेज बहाव की चपेट में आकर लापता हो गया। उसके साथियों की सूचना पर हरकी पैड़ी चौकी प्रभारी संजीव चौहान मौके पर पहुंचे और जल पुलिस के गोताखोर बुलाकर गंगा में युवक की तलाश कराई। कुछ देर बाद युवक का शव बरामद हो गया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। वहीं, दूसरी तरफ रोड़ीबेलवाला क्षेत्र में सहारनपुर का एक युवक गंगा में बहकर लापता हो गया। उसकी भी तलाश की जा रही है।

सम्बंधित खबरें