“पहले हेल्थ पॉलिसी समझाई , फिर खिलाई नशीली मैगी, ले उड़ी सोने की चेन, दो महिला एजेंटों पर लूट का मुकदमा दर्ज, जांच में जुटी पुलिस,जाने कहा का है मामला..


जनघोष ब्यूरो
नामी बीमा पॉलिसी कंपनी स्टार हेल्थ की दो महिला कर्मचारियों पर बीमा करने के नाम पर सोने की चैन लूटने का आरोप लगा है। रानीपुर कोतवाली पुलिस ने शंकर दयाल निवासी टिहरी विस्थापित कॉलोनी की तहरीर के आधार पर आरती निवासी सीतापुर और मीनाक्षी निवासी खन्ना नगर पर मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि दोनों ने मैगी खिलाकर बेहोश कर दिया ओर गले में तीन तौले की सोने की चैन लूटकर फरार हो गई।

रानीपुर कोतवाली पुलिस ने बताया कि शंकर दयाल का आरोप है कि आरती ने पहले कॉल किया और 23 सितम्बर को सेक्टर वन में आकर मिली। इसके बाद आरती ने घर आकर प्लान को समझाने की बात कही। अगले दिन वो दोनों घर आई और वहां मैगी बनाकर खिलाई तो वो बेहोश हो गया। जबकि उनके परिवार के लोग आए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया तो उनके गले से सोने की चैन गायब थी। इस मामले में पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

Ad

सम्बंधित खबरें