
हरिद्वार: पिछले 23 साल से पुलिस की आंखों में धूल झोंककर लगातार फरार चल रहे इनामी टप्पेबाजों को हरिद्वार शहर कोतवाली की पुलिस गोंडा उत्तर प्रदेश से खींच लाई। खास बात यह है कि पिछले दो दशक में हरिद्वार जिले में 21 पुलिस कप्तान तैनात रहे, लेकिन इतने पुराने फरार, भगोड़े और इनामी आरोपी कानून के लंबे हाथों से बचते रहे।

जबकि पिछले 1 साल में पुलिस दो दशक से भी ज्यादा लंबे समय से फरार चल रहे 10 से ज्यादा इनामी अपराधियों को पकड़कर जेल की सलाखों के पीछे भेज चुकी है। एक बार फिर दो दशक से भी ज्यादा पुराने इनामी आरोपियों को पकड़ने पर पुलिस कप्तान प्रमेंद्र डोबाल ने शहर कोतवाल कुंदन सिंह राणा और उनकी टीम को शाबाशी दी है।

एसपी सिटी पंकज गैरोला ने बताया 15.08.2002 को तत्कालीन शहर कोतवाल गिरीश चन्द शर्मा ने गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं से उठाईगिरी और टप्पेबाजी करने वाले आत्माराम आदि 06 आरोपियों के विरुद्ध गैगस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज कराया था।

इस मामले में दीनानाथ और आत्माराम निवासी गाना जिला गोंडा उत्तर प्रदेश लगातार पुलिस की गिरफ्तार से फरार चल रहे थे। दोनों अपने भेष और जगह बदलकर पुलिस की आंखों में धूल झोंकते आ रहे थे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रर्मेंद्र डोबाल के निर्देश पर पुलिस ने नए सिरे से मफरुर और भगोड़े अपराधियों की धर पकड़ के लिए अभियान चलाया।

शहर कोतवाल कुंदन सिंह राणा ने औद्योगिक क्षेत्र चौकी प्रभारी अंशुल अग्रवाल के नेतृत्व में एक टीम को गोंडा उत्तर प्रदेश भेजा। टीम ने काफी मशक्कत के बाद खोजबीन करते हुए दोनों इनामियों को गोंडा से गिरफ्तार कर लिया और हरिद्वार ले आए। पिछले 23 साल से आजाद घूम रहे दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम व पते……. 1-.दीनानाथ पुत्र रामशबद निवासी- ग्राम जयतापुर थाना धानेपुर जिला गौण्डा उत्तर प्रदेश उम्र-50 वर्ष, 2-आत्माराम पुत्र नरदाही निवासी ग्राम मतौरिया थाना मोतीगंज जिला गौण्डा उत्तर प्रदेश उम्र-56 वर्ष

पुलिस टीम….
औद्योगिक क्षेत्र चौकी प्रभारी अंशुल अग्रवाल हे0का0 सतीश नौटियाल – कोतवाली नगर हरिद्वार कानि0 सुनील-कोतवाली नगर हरिद्वार कानि0 गम्भीर- कोतवाली नगर हरिद्वार