
हरिद्वार: रुड़की में खानपुर विधायक उमेश कुमार के कार्यालय पर हुए गोलीकांड में जेल में बंद पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन की तबीयत बिगड़ गई है। शनिवार रात उन्हें जेल अस्पताल से हरिद्वार जिला अस्पताल में रेफर किया गया, जहां डॉक्टरों की एक टीम उनका इलाज कर रही है। बताया जा रहा है कि शुक्रवार से उन्हें दस्त की समस्या थी, और आज शौच के साथ खून आने की शिकायत पर उन्हें जिला अस्पताल लाया गया। अस्पताल में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

गौरतलब है कि दो सप्ताह पहले, खानपुर के निर्दलीय विधायक उमेश कुमार के कार्यालय पर फायरिंग के आरोप में चैंपियन को गिरफ्तार किया गया था। इस घटना के बाद, उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया था। वहीं, उमेश कुमार को थाने से जमानत मिल गई थी।

इस घटना से पहले, चैंपियन और उमेश कुमार के बीच सोशल मीडिया पर विवाद चल रहा था, जो बाद में हिंसक झड़प में बदल गया। फायरिंग की इस घटना में चैंपियन और उनके समर्थकों पर उमेश कुमार के कार्यालय पर हमला करने का आरोप है।

चैंपियन की तबीयत बिगड़ने के बाद, जेल प्रशासन ने उन्हें तत्काल चिकित्सा सुविधा मुहैया कराई है, और उनकी स्थिति पर नजर रखी जा रही है। हालांकि, जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने चैंपियन को हृदय रोग की दिक्कत होने की शिकायत बताई है। देर रात तक उन्हें जॉली ग्रांट या एम्स ऋषिकेश रेफर करने की तैयारी भी चल रही है।