
हरिद्वार: गिरफ्तार होने के 51 दिन बाद पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह को बुधवार देर शाम रिहा कर दिया गया। रिहाई के दौरान उनके समर्थकों की भारी भीड़ जिला अस्पताल के बाहर जमा रही।

गौरतलब है कि 26 जनवरी को खानपुर विधायक उमेश कुमार के कैंप कार्यालय पर पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह ने अपने साथियों के साथ ताबड़तोड़ फायरिंग कर सनसनी फैला दी थी।
इस घटना के बाद 27 जनवरी को पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया था, जहां से उन्हें जिला कारागार भेज दिया गया।

कुछ दिनों बाद जेल में उनकी तबीयत बिगड़ने पर उन्हें जिला अस्पताल, हरिद्वार में भर्ती कराया गया था। बीते रोज न्यायालय से उन्हें जमानत मिली थी, जिसके बाद शुक्रवार देर शाम उन्हें रिहा कर दिया गया।

रिहाई के समय उनके समर्थकों ने अस्पताल परिसर में जमकर नारेबाजी की और उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।