पूर्व विधायक की निकाली हेकड़ी, दून दरबार में रसूख हुआ कम

हरिद्वार, KD

हरिद्वार लोकसभा सीट और नगर निगम के मेयर के टिकट को लेकर खुद ही अपना नाम उछाल रहे एक पूर्व विधायक की आजकल शामत आ गई है। अपनी अजब गजब हरकत से लेकर छुटभैय्ये गुंडों की फौज का नेतृत्व कर रहे नेता जी की हेकड़ी पिछले दिनों सीएम पुष्कर सिंह धामी के दौरे के दौरान निकाल ली गई। प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ा रहे नेताजी को जब एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने लताड़ते हुए जब धकियाया, तब हर कोई अवाक रह गया। तब से अब तक मुंह छिपाए घूम रहे नेताजी राजधानी के ही चक्कर लगा रहे है, इधर दून दरबार में उनकी स्थिति को भांप चुके सिस्टम ने नेताजी से तुरंत ही मुंह फेर लिया है, जिनकी परिक्रमा आए दिन सिस्टम से जुड़े चेहरे किया करते थे।

मौजूदा विधायक के दांत करने थे खट्टे, अपना ही वजूद लटका अधर में
दरअसल, हार का स्वाद लेने के बाद अपना क्षेत्र छोड़कर यहां आ बसे नेताजी ने प्रतिज्ञा ली थी कि वे अपने जानी दुश्मन एक मौजूदा विधायक की ईंट से ईंट बजा देंगे। यहां पहुंचते ही नेताजी ने अपनी फौज खड़ी करना शुरू कर दी। पर, फौज में छुटभैय्ये गुंडों को शामिल कर लिया, जो कभी मौजूदा विधायक के दरबार के नवरत्न होते थे। चूंकि मौजूदा विधायक की ताकत क्षीण हो गई है लिहाजा गुर्गों ने भी दून दरबार में पकड़ रखने वाले पूर्व विधायक का दामन पकड़ना बेहतर समझा। दून दरबार से आर्शीवाद मिलने के बाद भी पूर्व विधायक अपनी जमीन मजबूत नहीं कर सके बल्कि शराब के अवैध कारोबार, विवादित प्रॉपर्टी, अवैध निर्माण से लेकर हर विवादित कार्य में दखल देने लग गए। न तो वह मौजूदा विधायक का तख्तापलट करने में कामयाब रहे, न खुद को यहां स्थापित कर सकें।

अब कॉल रिसीव नहीं कर रहे अफसर
नेताजी का दरबार जब सजता था तब उनके बात करने का लहजा ही अलग होता था। नेताजी अगर किसी अधिकारी से बातचीत करते है तब मोबाइल फोन का स्पीकर ऑन होता था और यह दर्शाया जाता था कि उनकी सिस्टम में बेहतर पकड़ है। पर, सीएम के कार्यक्रम के दौरान पूर्व विधायक की हुई फजीहत के बाद सभी विभाग के अफसर भी कन्नी काटने लग गए है। चर्चा यह है कि अब अफसर नेताजी का कॉल रिसीव नहीं कर रहे हैं।
000000000

 

सम्बंधित खबरें