सड़क दुर्घटना में दो कांवडियों की मौत, आईआईटी रुडकी के दो छात्रों ने भी तोड़ा दम

पतंजलि फ्लाईओवर के पास हुए सडक हादसे में दो कावडियों की मौत हो गई

K.D.

हरिद्वार के बहादराबाद में पतंजलि फ्लाईओवर के पास हुए सडक हादसे में दो कावडियों की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार तेज कार ने पीछे से कांवडियों को टक्कर मार दी। पुलिस ने दोनों को अस्पताल भेजा लेकिन दोनों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं दूसरी ओर कलियर रोड पर बाइक सवार दो छात्रों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे दोनों की मौत हो गई। दोनों रुडकी आईआईटी में पीएचडी के छात्र थे।

 

रुडकी आईआईटी के छात्र थे दोनों मृतक
जिन दो लडकों की कलियर मार्ग पर हादसे में मौत हुई है। उनकी पहचान शशिगौरव पुत्र शशि भूषण सिन्हा निवासी धनामा, परवलपुर, जिला नालांदा बिहार और कमलेश मीणा पुत्र बाबूलाल मीणा निवासी नीम का थाना राजस्थान के तौर पर हुई है। दोनों रुडकी आईआईटी से पीएचडी कर रहे थे। हालांकि ये पता नहीं चल पाया कि हादसे की वजह क्या थी लेकिन प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक अज्ञात वाहन की चपेट में आकर दोनों छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई।

 

कांवडियों की मौत, चालक हिरासत में
वहीं दूसरी ओर बहादराबाद में कार से रौंदे गए दो कांवडियों की पहचान रूप किशोर पुत्र जवाहरलाल और देवेंद्र पुत्र सुरेश निवासी गण गांव समोता थाना जेवर जिला गौतमबुधनगर के रूप में हुई है। वहीं कार चालक सोनीपत का रहने वाला है। पुलिस ने बताया कि दोनों को अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई।

 

 

सम्बंधित खबरें