लाली गैंग की चार शातिर महिला चोर गिरफ्तार, ऐसे बनाती थी शिकार, नगर कोतवाली पुलिस से नहीं बच पााई

K.D.

नगर कोतवाली पुलिस ने लाली गैंग की चार शारित महिला चोरों को गिरफ्तार करने का दावा किया है। पुलिस का दावा है कि चारों को वारदात से पहले योजना बनाते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। ये सभी महिला चोर यात्रियों और पर्यटकों को निशाना बनाती थी। इन पर लगातार नजर बनाए रखी जा रही थी।

नगर कोतवाल ने किया पुलिस का इकबाल बुलंद


कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि पुलिस टीम ने हरकी पैड़ी से सटे जसवंत घाट के पास चोरी की योजना बनाते हुए महिलाओं को पकड़ लिया। महिलाओं के नाम संगीता, रेशमा, मीना, सुरेखा निवासीगण लालजीवाला झुग्गी झोपड़ी है, जिनका संबंधित धारा में चालान कर दिया गया। वहीं गिरोह की दूसरी महिलाओं की तलाश की जा रही है।

सम्बंधित खबरें