युवक कर रहा था ब्लैकमेल युवती ने फांसी लगाई, पति—पत्नी गंगा में कूदे

K.D.

हरकी पैड़ी से पालिका मार्किंट के पीछे जोगिया मंडी में एक युवती ने फांसी के फंदे पर झूलकर आत्महत्या कर ली। मृतका ने अपने सुसाइड नोट में एक युवक पर ब्लैकमेल करने का आरोप जड़ते हुए परिजन से उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात लिखी है। पुलिस ने सुसाइड नोट कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि रविवार दोपहर जोगिया मंडी बस्ती में एक युवती के सुसाइड कर लेने की सूचना पर पुलिस पहुंची।
चौकी प्रभारी संजीव चौहान की मौजूदगी में दुपट्टे के फंदे से लटक रहे शव को नीचे उतारा गया। बताया कि मृतका की पहचान राखी 20 वर्ष पुत्री राजू निवासी जोगिया मंडी बस्ती के रूप में हुई। बताया कि परिजन रोजाना की तरह कार्य पर गए थे, इसी दौरान युवती ने फांसी लगाकर जान दे दी। दोपहर में पिता के घर पहुंचने पर घटना का पता चल सका।

पति—पत्नी गंगा में कूदे
पथरी पावर हाउस के पास पहले एक महिला और फिर एक पुरुष ने गंगनहर में छलांग लगा दी। आस पास नहा रहे युवकों ने मशक्कत कर दोनों को बचा लिया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी जुटाई। उनकी शिनाख्त दिलशाना और उसके पति मोनू निवासीगण जमालपुर खुर्द के रूप में हुई। पूछताछ में सामने आया कि दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। जिससे नाराज होकर पहले पत्नी और फिर पति नहर में कूद गया था। औद्योगिक क्षेत्र चौकी प्रभारी मनोज नौटियाल ने बताया कि दोनों के तीन बच्चे हैं। समझा बुझाकर उन्हें परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।

सम्बंधित खबरें