डेंड्रफ हेयर फॉल से परेशान थी गर्लफ्रैंड, कंपनी से शैम्पू की पेटी पर किया हाथ साफ

K.D.

सिडकुल पुलिस ने हिंदुस्तान यूनीलीवर  कंपनी से शैंपू की पेटियां चोरी कर  ले जा रहे दो लोगों को पकड़ लिया। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया।
एसओ मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि  सोमवार सुबह हिंदुस्तान यूनिलीवर कंपनी के सिक्योरिटी गार्डों ने एक ई-रिक्शा पर सवार दो संदिग्ध व्यक्तियों को रोक लिया। तलाशी लेने पर ईरिक्शा से शैंपू की पेटियां बरामद की गई।

बताया कि  पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम ललित कुमार पाल निवासी ग्राम नवेगांव थाना शिव चौक मुजफ्फरनगर यूपी और अमर शुक्ला निवासी ग्राम महनैली सीतापुर यूपी बताया। दोनों के कब्जे से कंपनी से चोरी की गई 20 पेटी डव शैंपू की बरामद हुई। बताया जा रहा है कि एक आरोपी की गर्ल फ्रेंड को डेंड्रफ और हेयर फॉल हो रहा था जिसके बाद ये शैम्पू चोरी की योजना बनाई गई। आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।

सम्बंधित खबरें