“प्रेमिका की सगाई बनी मौत की वजह.! करवाचौथ पर टूट गया प्रेमी, कमरे में फंदे से झूलता मिला शव.. हरिद्वार में दर्दनाक घटना, सगाई की तस्वीर भेजने के कुछ देर बाद उठाया आत्मघाती कदम, पुलिस कर रही जांच..

जनघोष-ब्यूरो
हरिद्वार।
करवाचौथ जैसे शुभ दिन पर प्रेमिका की सगाई का फोटो देख युवक का दिल इतना टूट गया कि उसने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। यह दिल दहला देने वाली घटना सिडकुल क्षेत्र के मीनाक्षीपुरम की है। मृतक नैनीताल निवासी ललित कुमार (20) रोज़गार की तलाश में हरिद्वार आया था और सिडकुल की एक कंपनी में कार्यरत था।

शुक्रवार देर रात जब साथी कर्मचारियों ने दरवाजा खटखटाया और भीतर से कोई जवाब नहीं मिला, तो सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची सिडकुल कोतवाली पुलिस ने दरवाजा तोड़ा, तो अंदर ललित का शव कमरे के पंखे से लटका मिला।

कोतवाली प्रभारी नितेश शर्मा के मुताबिक, प्रारंभिक जांच में मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा प्रतीत हो रहा है। बताया जा रहा है कि करवाचौथ के दिन ललित की प्रेमिका की सगाई हुई थी, जिसकी तस्वीर युवती ने खुद ललित को भेजी थी। तस्वीर देखने के बाद से वह बेहद उदास था और कुछ ही देर बाद यह कदम उठा लिया।

हालांकि पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। मोबाइल फोन और अन्य डिजिटल साक्ष्यों की जांच की जा रही है, ताकि वास्तविक कारणों का पता लगाया जा सके। सहकर्मियों के अनुसार, ललित पिछले कुछ दिनों से मानसिक रूप से परेशान और चुपचाप रहने लगा था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है और परिजनों को सूचना दे दी गई

Ad

सम्बंधित खबरें