
जनघोष-ब्यूरो
रुड़की: प्यार, शक और जुनून की उलझन में एक कहानी खून से रंग गई। प्रेमिका से रिश्ता तय होने के बाद युवक को यह शक सताने लगा कि उसकी मंगेतर अब भी किसी और से बात करती है। यही शक धीरे-धीरे जुनून में बदला और उसने अपने प्रेम प्रतिद्वंदी की जान ले ली। गंगनहर पुलिस ने आश मोहम्मद हत्याकांड का सनसनीखेज खुलासा करते हुए मुख्य आरोपी इंतजार उर्फ अस्तग को गिरफ्तार कर लिया है।

गंगनहर कोतवाली में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल ने बताया कि मृतक आश मोहम्मद की हत्या उसकी प्रेमिका के मंगेतर इंतजार उर्फ अस्तग ने अपने भाई के साथ मिलकर की थी। आरोपी को शक था कि उसकी मंगेतर अब भी आश मोहम्मद से संपर्क में है। इसी जलन में उसने पहले इंस्टाग्राम के जरिये आश को बातचीत के बहाने मिलने बुलाया और फिर योजनाबद्ध तरीके से हत्या कर दी।

इंस्टाग्राम कॉल बना मौत का ज़रिया…..
26 अक्टूबर की रात आरोपी ने इंस्टाग्राम कॉल पर आश मोहम्मद से बातचीत की और गांव डांडी स्थित मंदिर के पास मिलने बुलाया। दोनों ने पहले नशा किया और फिर कहासुनी के दौरान विवाद बढ़ गया। आश मोहम्मद ने आरोपी को रिश्ता तोड़ने या अंजाम भुगतने की चेतावनी दी। इस पर गुस्से में इंतजार ने चाकू से उसके गले पर वार कर दिया। बाद में अपने भाई को बुलाकर दोनों ने मिलकर उसका गला दबाया और शव को गन्ने के खेत में फेंक दिया।

48 घंटे में पुलिस ने सुलझाई गुत्थी…..
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनोहर सिंह भंडारी के नेतृत्व में टीम ने कड़ी मेहनत के बाद आरोपी इंतजार उर्फ अस्तग पुत्र मुमताज निवासी ग्राम रामपुर, को रेलवे स्टेशन रुड़की के पास से गिरफ्तार किया। पुलिस ने उसके पास से हत्या में प्रयुक्त मोबाइल, खून से सनी कमीज़ और चाकू बरामद किया। आरोपी ने पूछताछ में अपराध कबूल कर लिया है। उसका भाई अब भी फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस टीमें दबिश दे रही हैं।
गिरफ्तार आरोपी….
इंतजार उर्फ अस्तग पुत्र श्री मुमताज, निवासी ग्राम रामपुर, कोतवाली गंगनहर, जिला हरिद्वार, उम्र 20 वर्ष

पुलिस टीम….
प्रभारी निरीक्षक मनोहर सिंह भंडारी,
वरिष्ठ उप निरीक्षक दीप कुमार,
उप निरीक्षक प्रवीण बिष्ट,
अपर उप निरीक्षक मनीष कवि,
हेड कांस्टेबल संदीप, अलियास,
कांस्टेबल रणवीर, अजय, प्रभाकर, चालक लाल सिंह,
सीआईयू प्रभारी सहित पूरी टीम।










