हरिद्वार के खिलाड़ियों के लिए सुनहरा मौका — HRDA का ‘प्ले टू राइज़’ स्कॉलरशिप प्रोग्राम, ट्रायल रविवार को, (देखें वीडियो)..

जनघोष-ब्यूरो
हरिद्वार:
जिले के होनहार खिलाड़ियों के लिए अब राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचने का रास्ता और आसान होने जा रहा है। हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण (HRDA) ने आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के बच्चों के लिए ‘प्ले टू राइज़’ नामक एक विशेष स्पोर्ट्स स्कॉलरशिप योजना की शुरुआत की है,

जिसके अंतर्गत चयनित प्रतिभागियों को क्रिकेट, फुटबॉल और बैडमिंटन की एक साल तक मुफ्त कोचिंग दी जाएगी। इस योजना का उद्देश्य उन प्रतिभाशाली बच्चों को आगे बढ़ने का मौका देना है, जो संसाधनों की कमी के कारण खेलों में आगे नहीं बढ़ पाते।

आईएएस अंशुल सिंह के नेतृत्व में शुरू हुई इस योजना के तहत खिलाड़ियों को हरिद्वार स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, देवपुरा में निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिसमें किसी भी प्रकार की फीस नहीं ली जाएगी। प्रतिभागियों का चयन प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा, जिसके लिए ट्रायल रविवार, 27 जुलाई को शाम 4 बजे से स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित किए जाएंगे। इच्छुक खिलाड़ी 9045821555 और 9045831555 पर संपर्क कर पंजीकरण की जानकारी ले सकते हैं।

HRDA उपाध्यक्ष अंशुल सिंह ने बताया कि यह योजना मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों पर प्रदेश में खेल प्रतिभाओं को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शुरू की गई है। उन्होंने कहा कि “प्ले टू राइज़” कार्यक्रम का मकसद यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी प्रतिभाशाली खिलाड़ी केवल आर्थिक तंगी की वजह से अपने सपनों को अधूरा न छोड़े। यह योजना बच्चों को न सिर्फ बेहतर प्रशिक्षण देगी, बल्कि उनमें आत्मविश्वास और आत्मनिर्भरता भी पैदा करेगी।

इस स्कॉलरशिप योजना की प्रमुख विशेषताओं में एक साल तक पूरी तरह मुफ्त कोचिंग, अनुभवी कोचों की निगरानी में प्रशिक्षण, चयन के लिए ट्रायल्स की पारदर्शी प्रक्रिया और खेलों के माध्यम से बच्चों के समग्र विकास पर जोर दिया गया है। क्रिकेट, फुटबॉल और बैडमिंटन जैसे लोकप्रिय खेलों में प्रशिक्षण देकर उन्हें राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने का अवसर मिलेगा।

हरिद्वार जैसे धार्मिक और सांस्कृतिक शहर में इस तरह की खेलोन्मुख पहल को अभिभावकों और खिलाड़ियों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है। यह योजना न केवल खेल संस्कृति को प्रोत्साहित करेगी, बल्कि हरिद्वार की नई खेल पीढ़ी को भी एक नई उड़ान देगी।

अगर आप में हुनर है और कुछ कर दिखाने का जज़्बा है, तो यह मौका न गंवाएं — रविवार शाम 4 बजे हरिद्वार स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स पहुंचकर अपने सपनों की ओर पहला कदम बढ़ाइए।

सम्बंधित खबरें