कनखल में गुंडों का राज: अब कारोबारी को लूटा, कनखल पुलिस पस्त-जनता त्रस्त, देखें वीडियो

K. D.

 

हरिद्वार ,देर रात कनखल क्षेत्र मेंगांव नूरपुर पंजनहेड़ी में एक किराना कारोबारी को अस लहे की नोक पर आतंकित् कर सोने की चेन और गले और नगदी लूट ली गई। तीन नकाबपोश बदमाश वारदात को अंजाम देकर फरार होने में कामयाब रहे ।घटना से कनखल पुलिस में हड़कंप मचा हुआ है। घटना देर रात करीब 9:15 बजे गांव नूरपुर पञ्जनेड़ी में घटित हुई। गॉव में सुरजीत की किराना की दुकान है।

 

देर रात मोटरसाइकिल सवार तीन नकाबपोश युवक उसकी दुकान पर पहुंचे, इससे पहले की दुकानदार कुछ समझ पाता एक युवक ने असलहे की नोक पर किराना कारोबारी के गले से चेंन् झपट ली।उसके बाद गल्ले में रखी नगदी भी निकाल ली। वारदात
को अंजाम देकर तीनों युवकफरार हो गए ।दुकानदार की सूचना पर कन खाल पुलिस के होश उड़ और। आनन फानन में कन ख़ल पुलिस मौके पर पहुंची।पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान चलाया लेकिन बदमाशों का कुछ पता नहीं चल सका ।जगजीतपुर चौकी प्रभारी चरण सिंह चौहान ने बताया कि आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी कर ली जाएगी।

सम्बंधित खबरें