
K.D.
कार लूट का खुलासा करते हुए बाजपुर पुलिस ने एक आरोपी को दबोचा है। आरोपी के कब्जे से लूटी गई कार बरामद कर ली गई है। 13 अक्तूबर को एक युवक ने पुलिस को शिकायत दी थी कि सात अक्तूबर को दो व्यक्ति उसकी टैक्सी दिल्ली के लिए बुक कर ले गए थे। आरोप था कि मोगा ढाबा गजरौल से आगे शीतल पेय में नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाने के बाद उसकी जेब से रुपये, मोबाइल फोन निकालकर उसकी कार लेकर करनाल हरियाणा में उतारकर फरार हो गए थे।

एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि करीब 150-200 सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन करने के बाद विमल वर्मा निवासी कुरुक्षेत्र हरियाणा को चिन्हित किया गया।सामने आया कि पूर्व में भी वाहन चोरी के आरोप में जेल जा चुका है। पुलिस टीम ने बरवाला रोड़ से यमुनानगर हाईवे पर कार बरामद करते हुए एक आरोपी मलकीत सिंह पुत्र सुखदेव सिंह निवासी ग्राम आलमपुर, थाना बहादुरगढ़ जिला पटियाला पंजाब को दबोच लिया। पूछताछ में सामने आया कि विमल कुमार वर्मा पुत्र जसपाल वर्मा निवासी ज्योति नगर कुरुक्षेत्र हरियाणा हाल निवासी बरवाला रोड़ पर ब्राईड होम 02 एपाटमेन्ट थाना डेराबसी जिला एसएएस नगर पंजाब के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया था। कार पर फर्जी नंबर प्लेट लगाई हुई थी।
आरोपी के कब्जे से दो मोबाइल फोन बरामद हुए।