
उत्तराखण्ड के मुनिक की रेती थाना क्षेत्र में 17 साल के किशोर की हत्या का खुलास करते हुए पुलिस ने 45 साल के आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस का दावा है कि दोनों गे एप के जरिए मिले थे और आरोपी युवक को अपने साथ नीलकंठ रोड के पास जंगल में ले गया जहां दोनों ने शारीरिक संबंध बनाए और फिर किशोर की हत्या कर दी। आरोपी गे पार्टनर देहरादून के एक नामी कॉलेज में काम करता है।
ग्रिंडर गे एप से मिले थे दोनों
पुलिस का दावा है कि किशोर और 45 साल का आरोपी गणेश सिमल्टी दोनों ग्रिंडर गे एप से मिले थे। दोनों के मुलाकात हुई और दोनों आपस में सबंध बनाते थे। हत्या की वजह पूछने ने गणेश ने बताया कि किशोर उस पर शादी का दबाव बना रहा था जबकि गणेश पहले से शादीशुदा है। यही नहीं किशोर गणेश के अश्लील वीडियो परिजनों को भेजने की भी धमकी दे रहा था। जिसके बाद गणेश ने किशोर की हत्या करने का प्लान तैयार किया।
जंगल में ले जाकर पहले बनाए संबंध फिर की हत्या
थाना प्रभारी रितेश शाह ने बताया कि उसने किशोर को आठ अक्टूबर को शमशान घाट जानकी पुल बुलाया था उसके आने के बाद प्लान के मुताबिक मैंने उससे नीलकंठ रोड 84 कुटिया के पास जंगल में जाने के लिए कहा था तो वह मान गया था। जानकी पुल में सीसीटीवी कैमरे होने के कारण मैंने अपनी पहचान छिपाने के लिए मैंने अपने मुंह पर रुमाल बाँध लिया था तथा उससे थोडी दूरी बना ली थी ताकि किसी को शक न हो कि हम दोनो एक साथ है।
प्लान के मुताबिक हम दोनो नीलकंठ रोड 84 कुटिया के पास जंगल में गये थे उसके बाद हम दोनो ने आपस में रिलेशन बनाया था तथा मौका देखकर मैंने पास मे पडे पत्थर से उस पर वार करके उसकी हत्या करके उसके शव को वहीं छोड दिया था तथा उसका मोबाइल आई फोन व स्मार्ट वॉच अपने साथ ले गया था जिसे मैने अपने घर पर छिपा दिया था ।
गणेश सिमल्टी द्वारा अपहर्त की हत्या करने की बात बताने पर तत्काल उच्चाधिकारी गणों को अवगत कराते हुये 03 टीमों सहित गणेश सिमल्टी की निशांदेही पर नीलकंठ रोड 84 कुटिया के पास जंगल में जाकर देखने पर एक लडके का शव क्षत-विक्षत अवस्था में पडा मिला जो प्रथम दृष्टया अपहर्त का होना प्रतीत हो रहा था। उक्त शव के बारे में अपहर्त के परिजनों को मौके पर बुलाकर शिनाख्त करवायी गयी तो परिजनो ने उक्त शव अमित (काल्पनिक नाम) का होना बताया गया। आरोपी देहरादून के नामी कॉलेज सीपैट की कैंटीन में काम करता है।