‘इंस्टा फेमस’ बनने निकले थे सड़क पर जान जोखिम में डालने… सिडकुल पुलिस ने सिखाया सबक, उड़ गई स्टंटबाज़ी की हवा! (देखें वीडियो)..

जनघोष-ब्यूरो
हरिद्वार:
सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स बढ़ाने और ‘फेमस’ बनने की चाहत में कई युवा अपनी जान की बाजी तक लगाने से गुरेज नहीं कर रहे। ऐसा ही मामला हरिद्वार में सामने आया, जहां तीन युवक खतरनाक स्टंटबाज़ी कर वीडियो इंस्टाग्राम पर अपलोड कर रहे थे।

लेकिन उनकी यह ‘फेमस’ बनने की कोशिश सिडकुल पुलिस की सख्ती के आगे धराशायी हो गई। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो मॉडिफाइड बाइकों को सीज कर दिया और युवकों से सार्वजनिक रूप से माफी भी मंगवाई।

सूत्रों के अनुसार, सिडकुल थाना पुलिस को रामधाम और शिवालिक नगर क्षेत्र में कुछ युवकों द्वारा तेज रफ्तार और खतरनाक स्टंट करने की शिकायत मिली थी। सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया और तीन युवकों को चिन्हित किया।

इनकी पहचान अक्षय पाल (30), निखिल पाल (25) — दोनों निवासी रामधाम कॉलोनी, शिवालिक नगर — तथा ईशु कश्यप (25) निवासी सी-47, शिवालिक नगर के रूप में हुई। पुलिस ने तीनों से पूछताछ कर उनकी दो बाइकों — पल्सर NS 400 (UK08BG3006) और यामाहा R15 (UK08AZ0673) — को मोटर व्हीकल एक्ट के तहत सीज कर लिया।

पूछताछ के दौरान युवकों ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए सार्वजनिक रूप से माफी मांगी और वादा किया कि भविष्य में इस तरह की खतरनाक हरकत नहीं करेंगे। पुलिस ने मौके पर ही उनके सोशल मीडिया अकाउंट्स से सभी स्टंट वीडियो डिलीट कराए।

थाना सिडकुल पुलिस ने आमजन से अपील की है कि सड़क पर इस तरह की खतरनाक स्टंटबाज़ी न करें। ऐसे कारनामे न केवल स्वयं की जान को खतरे में डालते हैं, बल्कि अन्य राहगीरों के लिए भी जानलेवा साबित हो सकते हैं। पुलिस ने लोगों से आग्रह किया है कि इस प्रकार की गतिविधियों की सूचना तुरंत स्थानीय पुलिस को दें, ताकि समय रहते ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके।

Ad

सम्बंधित खबरें