हरिद्वार में हरदिल अजीज हरजीत: मेयर के लिए युवाओं की पसंद, संगठन में भी पकड़

K.D.

आगामी नगर निकाय चुनाव को लेकर बिसात बिछना शुरू हो गई है। मेयद पद से लेकर पार्षद के दावेदार पूरी तरह से एक्टिव हो गए है। पंजाबी समाज से भी मेयर पद के दावेदार युवा नेता हरजीत सिंह ने भाजपा से टिकट को लेकर अपनी ताल ठोक दी है। निर्विवाद युवा नेता ने अपनी सक्रियता बढ़ाते हुए संगठन से लेकर गैर सामाजिक संगठनों के चेहरों से मेलजोल तेज कर दी है। भारतीय जनता से टिकट पाने को लेकर भाजपा में घमासान मचा हुआ है।

हर कोई दावेदार अपने अपने समीकरण साधने में जुट गया है। पंजाबी बिरादरी से ताल्लुक रखने वाले युवा नेता हरजीत सिंह भी अपनी दावेदारी के साथ मैदान में उतर गए है। इन दिनों युवा नेता सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत, विधायक मदन कौशिक, विधायक आदेश चौहान से लेकर संगठन के बड़े नेताओं से मुलाकात कर अपना दावा पेश कर चुके है।

चूंकि शहर क्षेत्र में पंजाबी बिरादरी के मतदाता बड़ी संख्या में है, ऐसे में भाजपा पंजाबी चेहरे को उम्मीदवार बना सकती है। पंजाबी बिरादरी से फिलहाल सक्रिय तौर पर हरजीत सिंह अकेले दावेदारी करते नजर आ रहे है, हालांकि चुनाव का बिगुल बजने के साथ अन्य दावेदार भी सामने आ सकते है लेकिन संगठन में दो दशक से सक्रिय हरजीत सिंह प्रबल दावेदार है।

खास बात यह है कि अब तक युवा नेता हरजीत सिंह का नाम किसी भी तरह के विवाद में सामने नहीं आया है। मृदुभाषी हरजीत सिंह अपने व्यवहार की बदौलत हर किसी का दिल जीतने की पूरी कोशिश में जुटे है।

सम्बंधित खबरें