
K.D.
हरिद्वार कॉरीडोर बनाए जाने को लेकर जिला मुख्यालय पर व्यापारियों और यूआईआईडीबी के अधिकारियों के बीच वार्ता हुई। इसमें व्यापारियों ने दो टूक कहा कि अयोध्या, काशी और उज्जैन की तर्ज पर यदि हरिद्वार के व्यापारिक प्रतिष्ठानों और मकानों को तोड़ा गया तो व्यापारी किसी विकास योजना का समर्थन नहीं करेंगे और कॉरीडोर के विरोध में हर स्तर पर लड़ाई लडी जाएगी।
क्या बोले व्यापारी
व्यापारी नेता संजीव नैयर ने कहा कि व्यापारी सरकार की हर योजना का समर्थन करते हैं और उसमें सहयोग भी करने के लिए तैयार है। लेकिन विकास के नाम पर यदि व्यापारियों को उजाड़ा गया तो ये किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। चाहे हमें कोई भी कुर्बानी देनी पडे। उन्होंने कहा कि हमने अयोध्या, काशी और उज्जैन का विकास देखा है और वहां की तर्ज पर यदि यहां भी काम किया गया तो हमें विरोध पर उतरना होगा। वहीं व्यापारी कैलाश केशवानी ने कहा कि हरकी पैडी के सामने रोडीबेलवाला की तरफ काफी जगह है वहां आप विकास कर सकते हैं।
क्या—क्या बनेगा
बैठक में यूआईआईडीबी के प्रतिनिधि सुरेश गुप्ता ने धार्मिक, सांस्कृतिक गतिविधियों के दृष्टिगत नए टूरिज्म मास्टर प्लान,परियोजना क्षेत्र परिभाषा, हर की पौड़ी का विकास, हर की पौड़ी-आस्था पथ-चण्डी घाट हेतु फिक्स एवं झूला पुल, सती कुण्ड का विकास, सड़क सुधारीकरण, पार्किंग अपग्रेडेशन, घाट तथा रिवर फ्रन्ट डेवलपमेंट एवं इम्प्रूवमेन्ट, सॉलिड वेस्ट, जल आपूर्ति, ड्रैनेज सिस्टम, विद्युत, बस स्टेशन रिलोकेशन सहित विभिन्न विषयों पर विस्तार से जानकारी दी।