
K.D.
Haridwar Crime News हरिद्वार पंतद्वीप पार्किंग में गाजियाबाद से लापता 14 साल की लड़की संदिग्ध परिस्थितियों में मिली बेहोश मिली। पुलिस ने लडकी को जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया है वहीं लडकी के परिजनों को सूचित कर दिया है। पंतद्वीप पार्किंग में गुरुवार शाम एक किशोरी के अचेतवस्था में मिलने से अफरा तफरी मच गई।
आनन फानन में किशोरी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। किशोरी के परिजन यहां पहुंच रहे है। पुलिस का कहना है कि किशोरी के होश में आने पर पूरे मामले से तस्वीर साफ हो सकेगी। गुरुवार शाम पंतद्वीप पार्किंग में एक किशोरी अचेतवस्था में मिली। किशोरी के अचेत मिलने की सूचना पर रोड़ीबेलवाला चौकी पुलिस पहुंच गई। सामने आया कि किशोरी ने दिल्ली जाने वाली प्राईवेट बस में सीट बुक कराई थी।
प्रारंभिक पड़ताल में किशोरी के परिजन का मोबाइल फोन नंबर मिलने पर पुलिस ने संपर्क किया तब पता चला कि किशोरी बुधवार से लापता है, इस संबंध में गाजियाबाद यूपी के एक थाने में गुमशुदगी भी दर्ज है। बताया कि परिजन यहां पहुंच रहे है।
तब पूरी जानकारी मिल सकेगी। बताया कि किशोरी के होश में आने के बाद यहां पहुंचने की पूरी तस्वीर साफ होगी।