
जनघोष-ब्यूरो
हरिद्वार: कोतवाली नगर क्षेत्र के खड़खड़ी इलाके में होटल व्यवसायी पर गोली चलाने की सनसनीखेज वारदात का हरिद्वार पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है।
पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देशन में गठित विशेष टीम ने न सिर्फ घटना के सूत्रधारों तक पहुंच बनाई, बल्कि पंजाब के फगवाड़ा से दो शूटरों को गिरफ्तार भी किया है। इस पूरे गैंगवार के तार विदेश तक जुड़े मिले हैं, जिससे हरिद्वार में हुई इस वारदात को अंतरराष्ट्रीय स्तर की साजिश का हिस्सा माना जा रहा है।

दरअसल बीती 2 जून को थाना कोतवाली नगर पुलिस को सूचना मिली कि खड़खड़ी स्थित सूखी नदी पुल के पास एक होटल व्यवसायी को अज्ञात बाइक सवारों ने गोली मार दी है। घायल की पहचान अरुण पुत्र सत्यवान निवासी सांपला, रोहतक (हरियाणा) के रूप में हुई थी, जिसे तत्काल उपचार के लोई अस्पताल पहुंचाया गया था।

घटना की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने तत्काल सीओ सिटी, प्रभारी निरीक्षक नगर और सीआईयू हरिद्वार की संयुक्त टीम का गठन कर घटना का पर्दाफाश करने के निर्देश दिए। घायल के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया।

जांच में खुला गैंगवार और सुपारी किलिंग का राज……
पुलिस की तफ्तीश के दौरान यह हमला महज कोई व्यक्तिगत रंजिश नहीं, बल्कि दो कुख्यात गैंगों – नंदू उर्फ कपिल सागवान और मंजीत महल गैंग – के बीच चल रहे वर्षों पुराने गैंगवार का नतीजा निकला। साल 2016 में मंजीत महल गैंग द्वारा नंदू के जीजा की हत्या के बाद से दोनों गिरोहों में दुश्मनी चरम पर थी।घायल अरुण उर्फ सुखा, वर्तमान में जेल में बंद मंजीत महल गैंग के शूटर गौरव उर्फ लक्की की पैरवी कर रहा था। इसी रंजिश में लंदन में रह रहे नंदू ने अपने गैंग के सदस्यों के जरिए अरुण की सुपारी पंजाब निवासी कुख्यात अपराधी हिमांशु सूद को दी थी।

शूटरों की धरपकड़ और तकनीकी जांच….
पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल ने पुलिस अधीक्षक नगर कार्यालय पर घटना का खुलासा करते हुए बताया कि पुलिस टीम ने हरिद्वार से लेकर पंजाब और हरियाणा के विभिन्न जिलों में करीब 1000 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले। तकनीकी सर्विलांस, मुखबिर तंत्र और इलेक्ट्रॉनिक निगरानी के जरिए पुलिस को बड़ी सफलता मिली और बीते दिन फगवाड़ा, पंजाब से आरोपी मानव हंस और गौरव कुमार को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में खुलासा किया कि वह नंदू गैंग के सक्रिय सदस्य हैं और घटना को अंजाम देने के लिए होटल व्यवसायी अरुण की रैकी भी की गई थी। उन्होंने स्वीकार किया कि फायरिंग के वक्त हिमांशु सूद ने पहली गोली चलायी, जो मिसफायर हुई थी, जिसके बाद बॉबी ने अरुण पर फायर किया।

घटना का प्लान और एक्शन…..
वारदात को अंजाम देने से पहले शूटर जंगी ऐप से एक-दूसरे से जुड़े थे, ताकि कॉल ट्रेस न हो।घटना से पहले होटल ‘सन व्यू’ में रुकने की योजना बनाई गई और अरुण की मूवमेंट पर नजर रखी गई। फायरिंग के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए — कुछ बाइक से और शम्मी खान ट्रेन से वापस गया।

गिरफ्तार आरोपी और आपराधिक इतिहास….
1:-मानव हंस पुत्र अजय कुमार, निवासी फगवाड़ा, पंजाब
आयु: 21 वर्ष (तीन संगीन मुकदमों में नामजद)
2:- गौरव कुमार पुत्र लक्ष्मी दास, नवांशहर, पंजाब
आयु: 28 वर्ष (मुकदमा 385/25 BNS में संलिप्त)

वांछित आरोपी….
1:- हिमांशु सूद (कई गंभीर मुकदमों में वांछित)
2:- बॉबी, शम्मी खान – हरिद्वार केस में नामजद
3:- गौरव उर्फ लक्की – झज्जर (हरियाणा) जेल में बंद
4:- नंदू उर्फ कपिल सागवान – लंदन में मौजूद, इंटरपोल रेड कॉर्नर नोटिस की संभावनाएं

पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका….
एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देशन में गठित टीम ने लगातार 24×7 प्रयास कर इस मामले का खुलासा किया। इस टीम में सीओ कोतवाली, सीआईयू प्रभारी सहित 16 सदस्यों ने जमीनी और तकनीकी स्तर पर बड़ी मेहनत की। टीम में रितेश शाह- प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर, नरेन्द्र सिंह बिष्ट – निरीक्षक सीआईयू प्रभारी हरिद्वार, विरेन्द्र रमोला-निरीक्षक कोतवाली नगर हरिद्वार, उपनिरीक्षक सतेन्द्र भण्डारी–कोतवाली नगर हरिद्वार, उपनिरीक्षक प्रदीप कुमार-कोतवाली नगर हरिद्वार, उपनिरीक्षक ऋतुराज सिंह-सीआईयू हरिद्वार, उपनिरीक्षक संजीत कण्डारी-कोतवाली नगर हरिद्वार, उपनिरीक्षक अंशुल अंग्रवाल–कोतवाली नगर हरिद्वार, उपनिरीक्षक आशीष नेगी-कोतवाली नगर हरिद्वार, हेडकांस्टेबल सतीश नौटियाल-कोतवाली नगर हरिद्वार, कांस्टेबल पदम-सीआईयू हरिद्वार, उमेश-सीआईयू हरिद्वार, वसीम- सीआईयू हरिद्वार, निर्मल -कोतवाली नगर हरिद्वार, सुनील चौहान-कोतवाली नगर हरिद्वार, व तेजेन्द्र- थाना श्यमापुर शामिल रहे।