Haridwar: गुप्तरोगी निकला पति, सास को बताया तो पत्नी के साथ किया ये गलत काम, बिजनेसमैन है पति

K.D.

पति के नपुंसक होने का राज उजागर करने के बाद विवाहिता को दहेज की खातिर प्रताडित किया गया। पीड़िता ने ससुराल पक्ष पर दहेज की खातिर प्रताडित करने का आरोप लगाते हुए थाना श्यामपुर में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती की अप्रैल माह में शादी देहरादून के मेदूवाला माफी आईएसबीटी निवासी युवक से हुई थी। श्यामपुर पुलिस को दी गई शिकायत में विवाहिता ने बताया कि सुहागरात के दिन उसे पता चला कि उसका पति नपुंसक है। बताया जा रहा है कि पति का देहरादून में बिजनैस है।
कुछ दिन बाद उसने अपनी सास यह बात साझा की तो उसके पति का इलाज कराया गया। आरोप है कि पति के नपुंसक होने को लेकर आवाज उठाने पर उसके प्रति ससुराल जन का रवैया बदल गया। आरोप है कि उसे दहेज की खातिर प्रताडित किया जाने लगा।
सितंबर माह में उसे पीटा गया। जब उसने इस संबंध में शिकायत पुलिस से की तो मौके पर पहुंची पुलिस ने समझाबुझाकर शांत कर दिया। आरोप है कि उसके बाद ससुरालजन ने उसके साथ बात करना ही बंद कर दी। उनके इस व्यवहार को देखते हुए अक्तूबर माह में अपने मायके आ गई। एसओ नितेश शर्मा ने बताया कि इस संबंध में पति एवं ससुराल पक्ष के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

सम्बंधित खबरें