
K.D.
श्यामपुर क्षेत्र में फर्जी दस्तावेज बनाकर दिल्ली की एक महिला के भूखंड पर एक संत ने कब्जा कर लिया। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल के निर्देश पर श्यामपुर पुलिस ने आरोपी संत के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही मामले में कार्रवाई की जाएगी।
श्यामपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराते हुए ममता वालिया पुत्री राम अवतार निवासी कादीमी स्वीटस के पास जनकपुरी सी5ए जनकपुरी सी-4 पश्चिमी दिल्ली ने बताया कि उसके पिता राम अवतार ने गांव गाजीवाली में एक भूखंड देवेंद्र सिंह तोमर निवासी गांव कांगड़ी श्यामपुर से खरीदा था।
बताया कि 14 मई 2015 को भूखंड का बैनामा कराया गया था। उसके पिता का 17 मई 2021 में देहांत हो गया था। समय समय पर भूखंड देखने के लिए आया करती है।
आरोप है कि 18 नवंबर को भूखंड पर पहुंची तब पता चला कि स्वामी स्वतंत्र योगी उर्फ सत्याव्रतानंद फर्जी दस्तावेज तैयार कर कब्जा करने की फिराक में है। इस संबंध में उसने एसपी सिटी कार्यालय में शिकायत की थी, उसके बाद संत ने भूखंड पर अपना स्वामित्व होने का दावा किया। बकायदा बैनामा और राजस्व अभिलेख में अपना नाम होने का दावा किया। आरोप हैकि उसे हत्या की धमकी दी गई। एसओ श्यामपुर नितेश शर्मा ने बताया कि इस संबंध में आरोपी स्वामी स्वतंत्र योगी उर्फ सत्याव्रतानंद के संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।