
K.D.
यूपी के डासना (गाजियाबाद ) के महंत यति नरसिहानंद के हजरत पैगंबर मोहम्मद पर की गई टिप्पणी के विरोध में जिले में हुए प्रदर्शन के दौरान दी गई हेट स्पीच को लेकर हरिद्वार पुलिस ने सख्त रूख अपनाया है। जिले के अलग अलग थाने कोतवाली में प्रदर्शनकारियों के खिलाफ हेट स्पीच देने के आरोप में मुकदमें दर्ज किए गए हैं। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने दो टूक कहा कि माहौल बिगाड़ने की कोशिश पर पुलिस फोर्स बेहद सख्ती से पेश आएगी।
अपने विवादित बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहने वाले महंत यति नरसिंहानंद ने हजरत पैगंबर मोहम्मद को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। टिप्पणी के बाद से ही मुस्लिम समाज में आक्रोश बना हुआ है। जिले में अलग अलग जगह पर महंत नरसिंहानंद के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन किए जा रहे हैं। शु्क्रवार और शनिवार को अलग अलग विरोध प्रदर्शन करते हुए नरसिंहानंद के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए सर तन से जुदा के नारे लगाए थे।
हरिद्वार पुलिस ने इन नारों को बेहद ही गंभीरता से लेते हुए एक्शन लिया है। लक्सर, सिडकुल और ज्वालापुर में दी गई हेट स्पीच को लेकर मुकदमें दर्ज किए गए हैं।
एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि विरोध प्रदर्शन की आड़ में असमाजिक तत्वों ने सड़क मार्ग को जाम कर आमजन को दिक्कत पहुंचाने के साथ साथ भड़काऊ नारे लगाएं। यह सब हेट स्पीच की श्रेणी में आता है। बताया कि इस संबध में लक्सर, सिडकुल और ज्वालापुर में अलग अलग मुकदमें पुलिस की तरफ से दर्ज किए गए हैं। आरोपियेां को चिन्हित करने का कार्य किया जा रहा है।
बताया कि सोशल मीडिया सेल को पूरी तरह से चौकसी बतरने के निर्देश दिए हैँ। सोशल मीडिया पर यदि कोई भड़काऊ संदेश अपलोड करता है या फिर किसी तरह की गतिविधि करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।