
जनघोष-ब्यूरो
हरिद्वार। श्यामपुर थाना क्षेत्र के गाजीवाली गांव के पास हाईवे किनारे मिली अधजली महिला की लाश का सनसनीखेज राज आखिरकार हरिद्वार पुलिस ने सुलझा लिया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देशन और सीओ सिटी के पर्यवेक्षण में पुलिस टीम ने इस ब्लाइंड मर्डर केस का पर्दाफाश किया। मामले का खुलासा एसपी क्राइम जितेंद्र मेहरा और एसपी सिटी पंकज गैरोला ने संयुक्त रूप से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया।

एसपी क्राइम जितेंद्र मेहरा ने बताया कि मृतका सीमा खातून उधम सिंह नगर की रहने वाली थी, जिसके प्रेम संबंध सलमान नाम के युवक से थे। सलमान अब किसी और से शादी करना चाहता था, जिस पर सीमा ने विरोध किया। दोनों के बीच आए दिन झगड़ा होता था। 17 अक्तूबर की शाम विवाद बढ़ा तो सलमान ने अपनी महिला साथी के साथ मिलकर सीमा की हत्या कर दी।

हत्या काशीपुर के केवीआर तिराहे के पास ट्रक के अंदर चुन्नी से गला दबाकर की गई थी। इसके बाद आरोपी शव को कंटेनर ट्रक (UK18CA-4788) में डालकर श्यामपुर हरिद्वार लाए और पहचान मिटाने के लिए शव पर डीजल डालकर आग लगा दी।

एसपी सिटी पंकज गैरोला ने बताया कि पुलिस के लिए यह मामला पूरी तरह ब्लाइंड था, लेकिन टीम ने हार नहीं मानी। लगभग 300 से 400 वाहनों के CCTV फुटेज खंगाले गए और ANPR कैमरों में दिखे एक सफेद कंटेनर ट्रक ने पुलिस को सुराग दिया। जांच के दौरान उधम सिंह नगर में सीमा खातून की गुमशुदगी दर्ज मिली। पुलिस ने उस महिला को हिरासत में लिया, जिसके साथ मृतका को आखिरी बार देखा गया था। पूछताछ में महिला ने हत्या की बात स्वीकार कर ली।

महिला ने बताया कि सीमा खातून से उसकी पुरानी दुश्मनी थी, क्योंकि उसने पहले उसके बेटे को NDPS मामले में जेल भिजवाया था। इसी रंजिश के चलते दोनों ने मिलकर हत्या की साजिश रची। मुखबिर की सूचना पर 23 अक्तूबर की रात श्यामपुर पुलिस ने रसियाबड़ के पास चेकिंग के दौरान आरोपी सलमान को उसी कंटेनर ट्रक सहित गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त ट्रक और डीजल जरीकेन बरामद किया है।

गिरफ्तार आरोपी….
सलमान पुत्र घसीटा खां (उम्र 30 वर्ष)
महिला पत्नी स्व. नासिर (उम्र 53 वर्ष)
— दोनों निवासी मझरा लक्ष्मीपुर, काशीपुर, जिला उधम सिंह नगर।
बरामद सामान…
कंटेनर ट्रक (UK18CA-4788)
डीजल जरीकेन
पुलिस टीम…. निरीक्षक नरेन्द्र सिंह विष्ट (प्रभारी सीआईयू हरिद्वार), थानाध्यक्ष मनोज शर्मा (श्यामपुर), उपनिरीक्षक गगन मैठाणी, नवीन चौहान, मनोज रावत, हेडकांस्टेबल मनमोहन सिंह, देशराज, कांस्टेबल रमेश, नवीन क्षेत्री, दीपक चौधरी, सतेंद्र, दीप गौड़, राहुल देव, अनिल, राजवीर, मनमोहन, हरवीर और नरेन्द्र शामिल रहे।










