चारधाम यात्रा को लेकर हरिद्वार पुलिस चौकस, एसएसपी ने अधीनस्थों संग बनाई रणनीति, श्रद्धालुओं से की अपील..

जनघोष-ब्यूरो:-
हरिद्वार:
चारधाम यात्रा के सफल संचालन के लिए हरिद्वार पुलिस ने कमर कस ली है। इसी क्रम में रविवार को एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल की अध्यक्षता में पुलिस कार्यालय स्थित सभागार में सिटी क्षेत्र के राजपत्रित अधिकारियों की गोष्ठी आयोजित की गई।

जिसमें एसएसपी ने अधीनस्थों के साथ यातायात व्यवस्था सुचारू रखने की रणनीति बनाई गई। एसएसपी ने श्रद्धालुओं, पर्यटकों से यातायात व पार्किंग प्लान का पालन करने की अपील की।

गोष्ठी के दौरान एसएसपी डोबाल ने तकनीक आधारित ट्रैफिक प्लान को अंतिम रूप देने के निर्देश दिए। साथ ही चिन्हित पार्किंग स्थलों एवं व्हीकल होल्डिंग एरिया की व्यवस्थाओं को बेहतर करने को कहा गया।

उन्होंने कहा कि यात्रा मार्गों पर यातायात सुचारु रखने के लिए हर आवश्यक संसाधन और रणनीति को धरातल पर उतारा जाएगा। बैठक में एसएसपी ने कहा कि सभी महत्वपूर्ण प्वाइंट चिन्हित कर वहां ड्यूटी लगाई जाए।

थाना प्रभारी यातायात दबाव के समय स्वयं मौके पर उपस्थित रहें। वीकेंड पर अधिकतम पुलिस बल को ट्रैफिक ड्यूटी में लगाया जाए। यात्रा मार्गों पर अतिक्रमण बिल्कुल भी न होने दिया जाए। मुख्य सड़कों पर अवैध वाहन पार्किंग पर सख्त कार्रवाई हो।

ट्रैफिक प्लान को रीयल टाइम परिस्थिति के अनुसार लागू किया जाए। जिले के इंट्री प्वाइंट्स व टोल बैरियर्स से लगातार समन्वय रखा जाए। ड्यूटी पर तैनात कर्मियों को स्पष्ट रूप से उनकी भूमिका बताई जाए। एनएच प्राधिकरण से समन्वय कर अधूरे कार्यों को शीघ्र पूरा कराया जाए।

निर्माणाधीन सड़कों पर वैकल्पिक लेन को चौड़ा किया जाए। सभी कर्मियों की नामवार ड्यूटी सुनिश्चित की जाए। एसएसपी डोबाल ने स्पष्ट किया कि चारधाम यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर सुरक्षा व यातायात सुविधा देना पुलिस की प्राथमिकता है।

उन्होंने निर्देशित किया कि सभी अधिकारी समयबद्ध रूप से कार्यों की समीक्षा करें और धरातल पर ट्रैफिक प्लान को प्रभावी ढंग से लागू करें।

बैठक में एसपी सिटी पंकज गैरोला, एएसपी सदर जितेन्द्र चौधरी, सीओ सिटी शिशुपाल नेगी, सीओ ज्वालापुर अविनाश वर्मा, सीओ बुग्गावाला संजय चौहान, सीओ ट्रैफिक हरिद्वार सुरेन्द्र प्रसाद बलुनी समेत सभी थाना प्रभारी मौजूद रहे।

सम्बंधित खबरें