
जनघोष-ब्यूरो
हरिद्वार। मध्य हरिद्वार की गोविंदपुरी कॉलोनी में हुई चेन स्नेचिंग की वारदात का खुलासा करते हुए ज्वालापुर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस टीम ने आरोपी को हरियाणा के पानीपत से गिरफ्तार कर लिया।
पकड़े गए आरोपी के कब्जे से महिला की लूटी गई सोने की चेन भी बरामद कर ली गई है। वहीं, उसका एक साथी अभी पुलिस की पकड़ से बाहर है, जिसकी तलाश जारी है।

एसपी सिटी पंकज गैरोला ने जानकारी दी कि 15 अगस्त को गोविंदपुरी निवासी महिला अपनी बेटी को डांस क्लास से लेकर लौट रही थी, तभी बाइक सवार दो युवकों ने उनकी सोने की चेन झपटकर फरार हो गए। पीड़िता के पति अमन कौशिक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई शुरू की।

कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह व एसओजी प्रभारी नरेंद्र सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने सीसीटीवी फुटेज, सर्विलांस और मुखबिर तंत्र की मदद से सुराग जुटाए।

लगातार प्रयासों के बाद 22 अगस्त को पुलिस ने सोनू (23) पुत्र बृजपाल निवासी नयाबांस, थाना झिझाणा, जिला शामली (उत्तर प्रदेश) को पानीपत से गिरफ्तार कर लिया।

उसके पास से लूटी गई चेन और मोबाइल फोन बरामद हुआ है। जबकि उसका साथी सचिन पुत्र पप्पू फरार है, जिसे दबोचने के लिए टीम दबिश दे रही है। गिरफ्तारी में शामिल पुलिस टीम, उपनिरीक्षक नवीन नेगी, कांस्टेबल सुनील शर्मा, कांस्टेबल नवीन क्षेत्री, कांस्टेबल हरवीर।
