
जनघोष-ब्यूरो
हरिद्वार:- उत्तराखंड सरकार के “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025” के तहत जनपद हरिद्वार पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है।

पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देश पर मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कोतवाली नगर पुलिस ने एक कुख्यात हिस्ट्रीशीटर को 1 किलो 300 ग्राम अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार किया है।
यह गिरफ्तारी चेकिंग के दौरान चमगादड़ टापू के मध्य पानी की टंकी की ओर जाने वाले रास्ते के पास से की गई। पुलिस ने मौके पर दबिश देकर आरोपी को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान राजू शर्मा उर्फ “नंगा” पुत्र सुशील शर्मा, निवासी चंडीघाट माजरा, थाना श्यामपुर, हरिद्वार के रूप में हुई है।

आरोपी कोतवाली नगर थाने का घोषित हिस्ट्रीशीटर है, जो पूर्व में भी कई बार अवैध शराब और नशीले पदार्थों की तस्करी के मामलों में जेल जा चुका है। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया जा रहा है। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक चरण सिंह, कांस्टेबल लखन, राकेश व सुनील असवाल शामिल रहे।