
K.D.
हरिद्वार में चुनाव के लिए प्रशासन पूरी तरह तैयार हो गया है। मतदान के लिए करीब पांच हजार सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया गया है। वहीं प्रशासन ने 18 अप्रैल, 2024 को मतदान पार्टियों के मतदेय स्थल पर पहुंचने एवं दिनांक 19 अप्रैल, 2024 को मतदान दिवस होने पर जनपद के समस्त शासकीय/अशासकीय विद्यालयों, आंगनबाड़ी केन्द्रों, उच्च शिक्षण संस्थाओं एवं अन्य ऐसे संस्थान जिसमें मतदेय स्थल स्थापित है में दिनांक 18 अप्रैल, 2024 को शिक्षण संस्थाओं में अध्यनर्र्त छात्र-छात्राओं के लिए अवकाश घोषित किया जाता है तथा अन्य अध्यापक / कर्मचारी दिनांक 18.04.2024 को मतदान पार्टियों के सहायता हेतु शिक्षण संस्थाओं में तैनात रहेंगे।